चाईबासा: कोल्हान के नए पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव रंजन सिंह ने पदभार संभालने के बाद पहली बैठक पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में की. इसमें जिले के सभी एसडीपीओ, डीएसपी और पुलिस निरीक्षक भी मौजूद रहे. इस दौरान बैठक के आरंभ में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के भौगोलिक परिदृश्य, सामान्य विधि-व्यवस्था, नक्सली दस्तों और गतिविधियों के संबंध में संपूर्ण जानकारी पीपीटी के माध्यम से दिया गया.
ये भी पढ़ें- 17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन
उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में या जिले में अगर कोविड-19 की टेस्ट की अगर बात की जाए तो टेस्ट बहुत कम लोगों का हुआ है अभी प्रवासी मजदूर झारखंड में देश के अन्य राज्यों से आ रहे हैं ऐसे में पुलिस को काफी सतर्कता बरतते हुए अपना कार्य करने की आवश्यकता है. कोविड-19 से पुलिस में अछूते नहीं रह रहे हैं देश में कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं के सवाल पर डीआईजी जी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पुलिस के लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक को भी दिशा-निर्देशित किया गया है कि कोई भी बड़ी मीटिंग नहीं करनी है सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया जाना है. इसलिए वायरलेस के माध्यम से सभी जवानों से पुलिस अधीक्षक रूबरू होंगे और सभी जवानों का हाल-चाल जानेंगे. अगर किसी भी भी जवानों की तबीयत खराब होती है तो ऐसी स्थिति में चाईबासा पुलिस लाइन में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है जहां लाकर जवान को भर्ती किया जाएगा. इसके साथ ही अपना बचाव करने की भी जानकारी दी गई है. सभी पुलिसकर्मी मास्क और हैंड सेनेटाइजर उपयोग में ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मी बड़े ऑपरेशन में शामिल नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही किसी भी जवान को परिवारिक परेशानी है तो पुलिस उपाधीक्षक और निरीक्षक इसका अनुश्रवण करेंगे और इसकी पूरी जानकारी पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाएंगे. ताकि किसी जवान का व्यक्तिगत समस्या भी है तो उसका समाधान किया जा सके.