चाईबासा: जिले के मनोहरपुर थाना अंतर्गत बरंगा से धानापाली सड़क निर्माण में लगे एक पोकलेन मशीन को अज्ञात लोगों ने धानापाली में फूंक डाला. एसकेएस ठेका कंपनी की ओर से सड़क और पूल निर्माण कार्य किया जा रहा है. पोकलेन मशीन को आग के हवाले किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
4 बाइक और एक अन्य गाड़ी में अपराधी पहुंचे थे
बता दें कि अज्ञात लोगों ने मशीन को आग के हवाले करने के बाद नक्सली घटना का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस इसे नक्सली घटना मानने से साफ इनकार कर रही है. सड़क निर्माण कार्य में लगे नाइट गार्ड ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने 4 बाइक और एक अन्य गाड़ी में अपराधी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- मरीजों की मां बनकर देखभाल करती हैं रानी, इनकी सेवा भावना के मुरीद हैं लोग
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने बताया कि अनुसंधान जारी है. जल्द ही मामले में शामिल अपराधी पकड़ लिए जाएंगे.