चाईबासा में भारी बारिश से बही पुलिया, 500 परिवारों का आवागमन बाधित - चाईबासा में पुलिया बहा
चाईबासा के मझगांव प्रखंड अंतर्गत नवागांव और कृष्णागढ़ का पुलिया भारी बारिश के कारण पानी में बह गया. जिस कारण 500 परिवारों का आवागमन बाधित हो गया है.
![चाईबासा में भारी बारिश से बही पुलिया, 500 परिवारों का आवागमन बाधित bridge-destroyed-due-to-heavy-rain-in-chaibasa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12011534-thumbnail-3x2-chia.jpg?imwidth=3840)
चाईबासा: मझगांव प्रखंड अंतर्गत बलियापोसी पंचायत के नुवागांव में चक्रवर्ती यास तूफान से हुई भारी बारिश के कारण मुख्य सड़क पर बना पुलिया पूरी तरह पानी में बह गया. आरसीसी पुलिया के साथ-साथ मुख्य सड़क का लगभग 15 फीट मिट्टी भी तेज बारिश का पानी अपने साथ बहा ले गया. पुलिया के बहने के कारण नवागांव और कृष्णागढ़ के लगभग 500 परिवारों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने किया निर्माणाधीन नहर का निरीक्षण, नहर में दरार और सिर्फ एक इंच की ढलाई मिली
पुलिया निर्माण की मांग
दोनों गांव के लोग अतिरिक्त 6 किलोमीटर दूरी तय कर एक-दूसरे के गांव जा पा रहे हैं. वहीं सड़क का मिट्टी कटाव से नवागांव के स्थानीय किसान शुभम पिंगा के 1 एकड़ खेत में मिट्टी पत्थर पूरी तरह फेल कर खेत को तहस-नहस कर दिया है. जिसके कारण किसान धान का बोपाई भी नहीं कर पा रहा है. स्थानीय जिला परिषद सदस्य राजेश पिंगा ने इस मामले को मजगांव वीडियो वीरेंद्र किंडो से मिलकर अवगत कराते हुए जल्द से जल्द निर्माण की मांग की है. वहीं मझगांव बीडीओ की ओर से कहा गया कि जल्द ही पुलिया का निर्माण करवा दिया जाएगाा.
वीरेंद्र किंडो बीडीओ मझगांव ने कहा कि सूचना के बाद अभियंताओं का टीम बनाकर निरीक्षण के लिए भेजी गई हैै. इस मामले को जिला के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और जल्दी पुलिया का निर्माण करवा दिया जाएगा.