चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सरजाम बुरू के जंगलों से लौटने के क्रम में नक्सलियों के लगाई 20 से अधिक आईडी बरामद किया है. नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कुछ-कुछ जगहों के अंतराल में आईडी बम लगाए थे. नक्सलियों की साजिश को पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है.
20-25 आईडी बम बरामद
पुलिस ने 20-25 आईडी बम बरामदगी के बाद अपने वरीय अधिकारियों को सूचित किया और उनके दिशा निर्देश के अनुसार सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता ने सभी बम को डिफ्यूज कर दिया. पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सभी आईडी बम टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरसिंहहातु और मलाईपी के बीच निर्माणधीन सड़क के किनारे सीरीज में लगाए गए थे. जिसे जवानों ने अपनी सतर्कता और एसओपी का पालन करते हुए सभी बम को बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने महावीर मुंडा नाम के युवक को उतारा मौत के घाट, अगवा कर ले गए थे जंगल
सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि पिछले दिनों नक्सलियों ने बरकेला गांव स्थित वन विभाग के वनरक्षियों के भवनों और लतासिरका चाईबासा सड़क मार्ग को बम लगाकर उड़ा दिया था. इसके बाद से जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाई जा रही है. फिलहाल, सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है.