ETV Bharat / city

कोलियरी में लोडर का टायर ब्लास्ट करने से ठेका मजदूर की मौत, मुआवजा की मांग - कोलियरी में लोडर टायर फटने से ठेकेदार मजदूर की मौत

बोकारो के माइंस में लोकलसेल के प्राइवेट कोयला मजदूर की लोडर का टायर ब्लास्ट करने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Contractor worker dies due to blast of loader tire in colliery, Worker death in colliery at bokaro, कोलियरी में लोडर टायर फटने से ठेकेदार मजदूर की मौत, बोकारो में कोलियरी में मजदूर की मौत
रोते बिलखते परिजन
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:18 PM IST

बोकारो: बेरमो में सीसीएल के बोकारो एंड करगली एरिया के कारों कोलियरी के माइंस में लोकलसेल के प्राइवेट कोयला मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रक में कोयला लोड करने के दौरान खड़े लोडर मशीन का टायर फटने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सीसीएल के ढोरी केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. 22 वर्षीय रेवत लाल करमाली कारो बस्ती का रहनेवाला था.

ये भी पढ़ें- रांची में आईपीएल 2020 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा का मामला, सट्टाबाजी कर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुआवजा पर सहमति
मौत के बाद प्राइवेट मजदूर और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की. सीसीएल प्रबंधन की ओर से बतौर मुआवजा 2 लाख रुपए और श्राद्ध कर्म के लिए 50 हजार के साथ लोडर मालिक की ओर से 50 हजार सहायता राशि देने पर सहमति बनी.

बोकारो: बेरमो में सीसीएल के बोकारो एंड करगली एरिया के कारों कोलियरी के माइंस में लोकलसेल के प्राइवेट कोयला मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रक में कोयला लोड करने के दौरान खड़े लोडर मशीन का टायर फटने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सीसीएल के ढोरी केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. 22 वर्षीय रेवत लाल करमाली कारो बस्ती का रहनेवाला था.

ये भी पढ़ें- रांची में आईपीएल 2020 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा का मामला, सट्टाबाजी कर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुआवजा पर सहमति
मौत के बाद प्राइवेट मजदूर और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की. सीसीएल प्रबंधन की ओर से बतौर मुआवजा 2 लाख रुपए और श्राद्ध कर्म के लिए 50 हजार के साथ लोडर मालिक की ओर से 50 हजार सहायता राशि देने पर सहमति बनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.