बोकारो: सड़क पर कचरा फेंकने को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार तीन लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने मारपीट करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, चास थाना क्षेत्र के पिडरगड़िया में सड़क पर कचरा फेंकने को लेकर हुई हिंसक झड़प में पति-पत्नी समेत भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस मामले में चास थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विभूति शर्मा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
कचरा फेंकने को लेकर विवाद
पिडरगड़िया के रहने वाले रामाशंकर साव ने चास थाना पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए जानकारी दी कि घर के पड़ोस में रहने वाले विभूति शर्मा बीच सड़क पर ही कचरा फेंक रहे थे. इसी का रामाशंकर ने विरोध किया तो विभूति शर्मा और उसके दोनों बेटों ने मिलकर लाठी-डंडे और तलवार के साथ उस पर हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- पत्नी किसी और लड़के से करती थी बात, लड़ाई के बाद पति ने लगाई फांसी
पुलिस कर रही जांच
वहीं, जब बीच बचाव करने उसकी पत्नी और छोटा भाई पहुंचे तो उसे भी मारकर लहूलुहान कर दिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभूति शर्मा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच में जुटी है.