बोकारोः चंदनकियारी प्रखंड के शिवबाबूडीह पंचायत में पानी की समस्या सें हजारों ग्रामीण काफी परेशानी में हैं. मानपूर गांव में करीब आबादी की संख्या 1800 आबादी के आस पास हैं जिसमें से मानपूर गांव में पांच चापाकल खराब होने सें 600 लोग पूरी तरह से प्रभावित हैं. मानपूर गांव में पीएचडीई विभाग, सांसद विधायक और मुखिया मद से करीब 9 चापाकल लगाए गए हैं, जिसमें से पांच चापाकल खराब हो गए हैं जिससे हजारों ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है लेकिन चापाकल मरम्मती की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया से कई बार चापाकल मरम्मती करने कि मांग की लेकिन अभी तक केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्वी सिंहभूमः अलग-अलग हादसे में 5 की मौत, इलाके में मातम
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण बताते हैं कि चापाकल खराब होने के कारण बहुत दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि बहुत दिन पहले ही चापाकल खराब हो चुका है, लेकिन मरम्मती की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है, इसके लिए पंचायत के मुखिया मीना से लेकर पीएचडीई विभाग के चापाकल बनाने की मांग की जा रही है. मुखिया ने बताया कि पीएचडीई विभाग के कनीय अभियंता को चापाकल बनाने के लिए काफी बार बोला गया है लेकिन अभी तक चापाकल नहीं बनाए गए हैं.