बोकारोः जिले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के गोमिया विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार लक्ष्मण नायक के समर्थन में वोट की अपील की. केंद्रीय मंत्री ने जमकर केंद्र सरकार की तारीफ की तो साथ ही झारखंड में स्थिर सरकार देने के लिए रघुवर दास की भी तारीफ की. वहीं, कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधते हुए अपने पुराने सहयोगी रहे आजसु को भी लैंड माफिया बताया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में EVM बदलने को लेकर हुए हंगामे की जांच पूरी, सभी डेटा मिले सामान्य
स्मृति ईरानी ने इशारों-इशारों में गोमिया की विधायक बबीता देवी और उसके पति योगेंद्र महतो को कोयला चोर बताया. स्मृति ईरानी ने लोगों से कमल फूल पर बटन दबाने की अपील करते हुए कहा की लक्ष्मी जी के हाथ में ना केला होता है न तीर धनुष उनके हाथ में कमल होता है और कमल समृद्धि का प्रतीक है.
आपको बता दें कि बोकारो के गोमिया विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने लक्ष्मण नायक को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आजसू से डॉक्टर लंबोदर महतो, जबकि जेएमएम से बबीता देवी मैदान में है. एक ओर जहां स्मृति ईरानी ने जमकर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और विपक्ष को आड़े हाथ लिया. वहीं, जब उनसे प्याज की बढ़ती कीमत और उन्नाव मामले पर सवाल पूछा गया तो इस पर वह कुछ भी कहने से बचती नजर आईं.