चंदनकियारी, बोकारो: एनएच-23 रांची-धनबाद पुरुलिया मार्ग के नगेन मोड़ में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन बीजीएच पहुंचे.
दोनों की मौत
बता दें कि मृतकों में विश्वतीज राय 27 वर्ष और अचिंतो राउत 25 वर्ष शामिल हैं. दोनो दोस्त थे और अपने घर चास स्थित बसंतपुर बाइक से लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि अंचितो राउत रांची में वेल्डिंग का काम करता था. बीते शुक्रवार को धनबाद आने की बात कह वो घर के लिए निकला.
ये भी पढ़ें- लालू से मिले सलीम परवेज, हरिशंकर यादव और पूर्व मंत्री वृषण पटेल, कहा- उनके आने का इंतजार है
मुआवजे की मांग
वहीं, दोनों दोस्त अचिंतो राउत और विश्वजीत बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले. कुछ दूर जाने के बाद अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना में दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों को उठाकर बोकारो जेनरल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं.