बोकारो: जिले के गोमिया प्रखंड स्थित ललपनिया में एक टाटा 407 ट्रक में आग लग गई. कुछ ही देर में ट्रक आग की लपटों में घिर गया और देखते ही देखते जलकर राख हो गया. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. वहीं, ललपनिया ओपी प्रभारी बुद्धदेव उरांव भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए है.
ट्रक में आग लगने के बाद आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटों से एक चाय दुकान और आटा चक्की को भी नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलने पर टीटीपीएस की फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया.
ये भी पढे़ं-रफ्तार का दिखा कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत
जानकारी के अनुसार जीरो प्वाइंट में संचालित एक रुई गोदाम से रुई लादकर टाटा 407 जैसे ही रोड पर पहुंचा, ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार का संपर्क रुई से हो गया और ट्रक में आग लग गई.
बता दें कि रुई गोदाम में इससे पहले भी दो बार आग लग चुकी है. इससे स्थानीय लोगों में गोदाम के संचालक के प्रति आक्रोश है.