बोकारोः जिले में महामारी की आशंका के बाद भी लोग अब बाहर निकलने में संकोच नही कर रहें हैं. लोग सुबह-सुबह खुली हवा में शारारिक व्यायाम करना स्वास्थ्य के लिए ठीक मान रहे हैं. लोग अपने-अपने तरीके से अहले सुबह खुली मैदान में घूमने को परिभाषित कर रहे हैं.
वैसे लोग जो 40 वर्ष से अधिक के हैं उनका मानना है कि लॉकडाउन के दौरान घर में रह कर फिटनेस को बनाए रखने के लिए घर में ही व्यायाम करना अब संभव नहीं है क्योंकि घर के अंदर व्यायाम करने से वो खुला वातावरण नहीं मिल पा रहा है. उनका कहना है कि घर में घुटन सी महसूस हो रही है. इस कारण वे अब खुले मैदान में सुबह निकल कर व्यायाम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-देवघर बाबा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में कटौती के आदेश, मेले का आयोजन नहीं होना वजह
वहीं, युवाओं का कहना है कि उनको कोरोना संक्रमित नहीं कर सकता है और अगर उन्हें संक्रमण हो भी जाता है तो 14 दिनों में ठीक भी हो जाएगा. युवाओं का कहना है कि शारारिक फिटनेस बनाए रखना भी जरूरी है, क्योंकि इससे इम्यून सिस्टम भी ठीक रहता है. उन्होंने कहा कि वो सभी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करते हैं. जिस तरह से बोकारो में कोरोना विस्फोट हुआ है, यह जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है इसके बावजूद भी अहले सुबह से लोग सड़क पर सैर करते नजर आ रहे हैं.