बोकारो: चंदनकियारी के बरमसिया ओपी क्षेत्र के दुबेकाटा निवासी मनोरंजन महतो की हत्या 20 जुलाई 2019 को कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चास एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि मृतक के बेटे घनश्याम महतो ने 21 जुलाई को थाने में आवेदन देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
पहले दी थी जान से मारने की धमकी
अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि खेड़ाबेरा निवासी हराधन गोप के दो दोस्त जगन्नाथ गोप और विकास गोप के साथ शराब के नशे में घटनास्थल के आसपास बाइक से घूमते देखा गया था. यह भी पता चला कि हराधन गोप और मनोरंजन महतो के बीच एक साल पहले मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें हराधन ने मनोरंजन को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
हत्या की बात स्वीकारी
एसडीपीओ ने कहा कि 29 जुलाई को चंदनकियारी पुलिस ने हराधन को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में हराधन ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ही मनोरंजन महतो की हत्या की है. हराधन ने बताया कि घटना के दिन वह अपने साथी जगन्नाथ और विकास के साथ बरमसिया बाइक से आए थे. शराब लेकर तीनों ने लाइन होटल में बैठकर खाना खाया और शराब पी. इसके बाद वे लोग रात 10:30 बजे वहां से चले.
इलाज के दौरान मौत
वहीं, दुबे कांटा मोड़ पर डॉ. गोप के चूल्हे को तोड़कर उसका सरिया (रॉड) निकाला और वहां से भाग गए. रात करीब 12:30 बजे फिर वे लोग दुबे कांटा आए. मनोरंजन अपनी दुकान के बाहर खाट पर सोया हुआ था उसे उठाकर उससे शराब मांगी. उसने शराब देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर तीनों ने मिलकर उसे जमीन पर पटककर मारा और चूल्हे की सरिया से तीन-चार बार वार किया. इसमें वह घायल हो गया था. इलाज के दौरान बीजीएच में उसी दिन उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- तीन तलाक बिल पास होने पर खेल मंत्री ने कहा- ये ऐतिहासिक निर्णय
हत्या में इस्तेमाल सरिया बरामद
इस संबंध में चास एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हराधन गोप को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल सरिया भी बरामद कर लिया गया है.