बोकारो: चास प्रखंड के हैसाबतू पूर्वी के मखदुमपुर निवासी मोहम्मद जाहिद अख्तर की लॉकडाउन के दौरान दुबई में आकस्मिक मौत हो गई. जानकारी मिलने पर मो. अख्तर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत की खबर मिलने के बाद घर में मातम है. परिजनों की बस इतनी गुहार है कि वो अपने घर के लाल को अंतिम बार देख सके.
मो. अख्तर की मौत की जानकारी सामाजिक लोगों ने सीएम हेमंत सोरेन के ट्विटर पर शेयर की और मदद की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से जाहिद के शव को दुबई से बोकारो लाने में मदद का आग्रह किया है. सीएम ने बोकारो उपायुक्त को भी पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें: देवघर: भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, जांच में जुटी पुलिस
ऊपर वाला भी कभी-कभी बड़ा बेरहम हो जाता है. एक तो कोरोना का कहर, उस पर ऐसी आफत. एक गरीब के लिए हर तरफ से मुसीबत. बस अब सरकार से इतनी उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द कुछ पहल करे, जिससे कि एक परिवार की अपने बेटे को आखिरी बार देखने की ख्वाहिश पूरी हो सके