बोकारो: लंबे समय से बैरक की मांग कर रहे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को आखिरकर उनका बैरेके मिल गया. बोकारो में आद्रा मंडल के मुख्य प्रबंधक यानी डीआरएम शरद चंद्र ने 40 बेड वाले बैरेक का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने आज बोकारो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया.
ये भी पढ़ें- संथाल के दो मंत्रियों पर BJP की पैनी नजर, विधानसभा इलेक्शन में कट सकता है पत्ता!
निरीक्षण के बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में बने बैरक, जिम और योग शेड का भी फीता काटकर शुभारंभ किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक भी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा की रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है.
बोकारो रेलवे स्टेशन जो साफ सफाई और व्यवस्था के लिए जाना जाता है. वहां और जो कमी है उसे जल्द दूर किया जाएगा. इसके साथ ही एक्सलेटर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक रेलकर्मी की अलग से तैनाती की जाएगी. इस दौरान उनके साथ मुख्य सुरक्षा अधिकारी एससी परिह भी मौजूद रहे.