चंदनक्यारी/बोकारो: पिछले साल चंदनक्यारी के बरमसिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया था. इससे ग्रामीणों को काफी उम्मीदें थी. यहां 39 प्रकार के रोगों के इलाज की बात भी कही गई थी. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण सरकार की सारी योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
बरमसिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौकानें वाली तस्वीर सामने आई है. जिसमें चतुर्थवर्गीय कर्मी और सफाइ कर्मचारी मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं. वहीं, जब उनसे डॉक्टर के बारे में पूछा गया तो उनके पास कोई जवाब नहीं था.
क्या कहते हैं चिकित्सा प्रभारी
इसकी जानकारी जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई तो उन्होंने इस पर जल्द कार्रवाई की और हेल्थ सेंटर पहुंचे. उन्होंने अनुपस्थित डॉक्टरों को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित डॉक्टर नियमानुसार अस्पताल में ड्यूटी करें नहीं तो उनपर जल्द कार्रवाई की जाएगी.