बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के रीतूडीह में सोमवार को दिनदहाड़े भाजपा माराफारी मंडल के कोर कमेटी सदस्य जलेश्वर साव को बदमाशों ने गोली मार दी. जलेश्वर साव रीतूडीह पंचायत की मुखिया के पति हैं. उन्हें इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
'अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार'
घटना की सूचना पाकर बोकारो एसपी पी मुरुगन बीजीएच पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि रीतूडीह मुखिया के पति को गोली मारी गई है. घटना का क्या कारण है, यह जांच के बाद पता चलेगा. फिलहाल जलेश्वर साव बोलने की स्थिति में नहीं हैं. एसपी ने कहा कि जो भी इस घटना के जिम्मेदार होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- चतरा पुलिस की कारगुजारी, निर्दोष को सजा दिलाने के लिए IO ने खेला खेल, जज ने लगा दी क्लास
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
स्थानीय लोगों के अनुसार, रीतूडीह में गोदाम के पास जलेश्वर साव का आवासीय कार्यालय है. सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उन्हें गोली मारी गई. दो बाइक पर करीब छह युवक उनके पास आए थे. कुछ देर तक उनसे बातचीत की और उसके बाद उन्हें गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- सगे भाइयों को गोली मारने के बाद भी चेहरे पर नहीं था खौफ, सैकड़ों की भीड़ में लहराते रहे हथियार
विधायक पहुंचे अस्पताल
बताया जाता है कि उन्हें तीन गोलियां लगी हैं. जिसमें से दो गोलियां अभी भी उनके शरीर में फंसी हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही बोकारो विधायक बिरंची नारायण बीजीएच पहुंचे. घटना के बारे में उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ली.