ETV Bharat / city

बोकारो: संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर मिली बीजेपी नेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस

बोकारो के पिंड्राजोरा में बीजेपी नेता मंथन प्रमाणिक की लाश एक पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में मिली है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

BJP leader body found in suspicious condition in bokaro
बीजेपी नेता की मौत
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 4:04 PM IST

बोकारो: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के भंड्रो स्थित काजुवन में भाजपा के कुरा मंडल महामंत्री मंथन प्रमाणिक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की खाली बोतल और ग्लास भी बरामद किया है. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देखिए पूरी खबर

थाना प्रभारी ने इस घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या माना है, लेकिन मामले की जांच की बात कही है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों के साथ-साथ बीजेपी नेताओं का भी जमावड़ा लगा हुआ है. बीजेपी नेताओं ने इसे हत्या मान जांच की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, मंथन मंगलवार को हर दिन की तरह घर से 10 बजे निकला था. रात को जब घर नहीं लौटा तो पत्नी ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो फोन बंद मिला. मंथन के पुत्र ने रात में खोजबीन की, लेकिन कोई अता पता नहीं चला. बुधवार को भंड्रो काजुवन में एक पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में शव को देखा गया.

ये भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में कितना हुआ विकास

मंथन जमीन का कारोबार करता था. ऐसे में लोग इसे हत्या मान रहें हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह से शव के कुछ दूरी पर शराब की खाली बोतल और ग्लास मिले है. ऐसे में इसे आत्महत्या नहीं माना जा सकता है. भाजपा नेता अखिलेश महतो ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है. वहीं, थाना प्रभारी ने लोगों को निष्पक्ष तरीके से मामले की जांच की बात का अश्वासन दिया है.

बोकारो: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के भंड्रो स्थित काजुवन में भाजपा के कुरा मंडल महामंत्री मंथन प्रमाणिक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की खाली बोतल और ग्लास भी बरामद किया है. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देखिए पूरी खबर

थाना प्रभारी ने इस घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या माना है, लेकिन मामले की जांच की बात कही है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों के साथ-साथ बीजेपी नेताओं का भी जमावड़ा लगा हुआ है. बीजेपी नेताओं ने इसे हत्या मान जांच की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, मंथन मंगलवार को हर दिन की तरह घर से 10 बजे निकला था. रात को जब घर नहीं लौटा तो पत्नी ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो फोन बंद मिला. मंथन के पुत्र ने रात में खोजबीन की, लेकिन कोई अता पता नहीं चला. बुधवार को भंड्रो काजुवन में एक पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में शव को देखा गया.

ये भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में कितना हुआ विकास

मंथन जमीन का कारोबार करता था. ऐसे में लोग इसे हत्या मान रहें हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह से शव के कुछ दूरी पर शराब की खाली बोतल और ग्लास मिले है. ऐसे में इसे आत्महत्या नहीं माना जा सकता है. भाजपा नेता अखिलेश महतो ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है. वहीं, थाना प्रभारी ने लोगों को निष्पक्ष तरीके से मामले की जांच की बात का अश्वासन दिया है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.