बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के मोहाल पश्चिमी पंचायत अंतर्गत दलभीरा गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने कोरोना संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश की. दरअसल, गांव में जगह-जगह लावारिस सामान फेंके हुए मिले हैं. लोगों का कहना है कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने क्षेत्र में महामारी फैलाने के उद्देश्य से उक्त सामानों को जहां-तहां फेंक दिया है, ताकि लोग इसके संपर्क में आये और संक्रमण का शिकार बन जाए.
ये भी पढ़ें-बेजुबानों पर पड़ रही है लॉकडाउन की दोहरी मार, ईटीवी भारत के सुझाव की मेयर ने की तारीफ
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना अमलाबाद पुलिस और मुखिया को दी. मौके पर अमलाबाद पुलिस दल बल के साथ पंहुची औरा बारीकी से जांच किया. जांच के बाद पुलिस ने इसे अफवाह की बात बताकर सभी के उपस्थिति में उक्त सामानों को जला दिया और अफवाहों और ऐसी किसी भी भ्रामक सूचना से बचने का आग्रह किया. साथ ही सभी को अपने-अपने घर में रहने की सलाह दी.