ETV Bharat / city

20 रुपये में वेपोराइजर! जानिए क्या और कैसी है ये भाप लेने वाली मशीन?

author img

By

Published : May 9, 2021, 4:21 PM IST

Updated : May 9, 2021, 8:43 PM IST

आज पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. डॉक्टरी सलाह से इंसान हर वो उपाय कर रहा है, जिससे उनकी जान बच सके. इसमें भाप लेना भी शामिल है. अब ये भाप लेने वाली मशीन महज 20 रुपये में मिल सकती है. जानिए कैसी और क्या है ये मशीन?

Korona Me Apne Hunr Se Kiya Mdad
अमरनाथ सिंह का जुगाड़

बोकारोः हुनर की यहां कोई कमी नहीं है. सकारात्मक सोच और क्रिएटिविटी के साथ आगे बढ़ा जाए तो हुनर से कुछ भी बनाया जा सकता है. बोकारो के अमरनाथ सिंह ने भी कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंगः बोकारो में अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की तैयारी में जुटा BSL

आज पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, कुछ लोग इस आपदा को अवसर बनाकर अपनी जेबें भरने में लगे हुए है. लेकिन बोकारो के एक शख्स ने अपने हुनर के बदौलत मात्र 20 रुपये के खर्च में वेपोराइजर यानी भाप लेने वाली मशीन बनाकर एक मिसाल पेश किया है. घर में पड़ी बेकार चीजों को मिलाकर देसी जुगाड़ से अमरनाथ सिंह ने यह मशीन बनाई है.

बेकार चीजों से बनाई मशीन

कहते हैं आवयश्कता अविष्कार की जननी है, कुछ ऐसा ही हुआ अमरनाथ के साथ, उन्हें अपने किसी मित्र के लिए वेपोराइजर मशीन खरीदनी थी, तो उन्होंने बाजार की ओर रुख किया. कई दुकानों में भटकने के बाद एक दुकान में भाप लेने वाली मशीन मिली, वो भी मनमानी कीमत पर. बस यही बात अमरनाथ को खटक गई और उन्होंने ठान ली कि वो खुद ये मशीन बनाकर कोरोना से लड़ने में लोगों की मदद करेंगे. पेशे से ठेकेदार अमरनाथ ने महज दो दिनों में ही जुगाड़ के सहारे इसे बनाया. इस मशीन में दो प्लास्टिक का डिब्बा, एक पीवीसी पाइप और बिजली के तार का इस्तेमाल किया गया है. अमरनाथ सिंह अब तक 200 लोगों में यह यंत्र निशुल्क बांटकर उनकी मदद कर चुके हैं.

उनका कहना है कि जो सक्षम है वो मात्र 20 रुपये में उनसे यह मशीन ले सकते हैं और जो सक्षम नहीं हैं, उनके लिए यह बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है. अमरनाथ के इस प्रयास की चारों ओर उनकी सराहना भी होने लगी है, जो इस आपदा काल में अपने प्रयास से लोगों को बीमारी से लड़ने में सहायता प्रदान कर रहे हैं.

बोकारोः हुनर की यहां कोई कमी नहीं है. सकारात्मक सोच और क्रिएटिविटी के साथ आगे बढ़ा जाए तो हुनर से कुछ भी बनाया जा सकता है. बोकारो के अमरनाथ सिंह ने भी कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंगः बोकारो में अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की तैयारी में जुटा BSL

आज पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, कुछ लोग इस आपदा को अवसर बनाकर अपनी जेबें भरने में लगे हुए है. लेकिन बोकारो के एक शख्स ने अपने हुनर के बदौलत मात्र 20 रुपये के खर्च में वेपोराइजर यानी भाप लेने वाली मशीन बनाकर एक मिसाल पेश किया है. घर में पड़ी बेकार चीजों को मिलाकर देसी जुगाड़ से अमरनाथ सिंह ने यह मशीन बनाई है.

बेकार चीजों से बनाई मशीन

कहते हैं आवयश्कता अविष्कार की जननी है, कुछ ऐसा ही हुआ अमरनाथ के साथ, उन्हें अपने किसी मित्र के लिए वेपोराइजर मशीन खरीदनी थी, तो उन्होंने बाजार की ओर रुख किया. कई दुकानों में भटकने के बाद एक दुकान में भाप लेने वाली मशीन मिली, वो भी मनमानी कीमत पर. बस यही बात अमरनाथ को खटक गई और उन्होंने ठान ली कि वो खुद ये मशीन बनाकर कोरोना से लड़ने में लोगों की मदद करेंगे. पेशे से ठेकेदार अमरनाथ ने महज दो दिनों में ही जुगाड़ के सहारे इसे बनाया. इस मशीन में दो प्लास्टिक का डिब्बा, एक पीवीसी पाइप और बिजली के तार का इस्तेमाल किया गया है. अमरनाथ सिंह अब तक 200 लोगों में यह यंत्र निशुल्क बांटकर उनकी मदद कर चुके हैं.

उनका कहना है कि जो सक्षम है वो मात्र 20 रुपये में उनसे यह मशीन ले सकते हैं और जो सक्षम नहीं हैं, उनके लिए यह बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है. अमरनाथ के इस प्रयास की चारों ओर उनकी सराहना भी होने लगी है, जो इस आपदा काल में अपने प्रयास से लोगों को बीमारी से लड़ने में सहायता प्रदान कर रहे हैं.

Last Updated : May 9, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.