ETV Bharat / state

झामुमो का भाजपा पर बड़ा आरोपः धर्म छोड़ जातीय प्रलोभन पर उतर आई बीजेपी - JMM targeted BJP - JMM TARGETED BJP

JMM targeted BJP. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. रांची में प्रेस वार्ता के माध्यम से पार्टी ने कहा कि है कि सोमवार को आ रही चुनाव आयोग की टीम से भाजपा द्वारा दी जा रही जातीय प्रलोभन की शिकायत करेंगे.

Jharkhand Mukti Morcha makes big allegation against BJP
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2024, 8:05 PM IST

रांची: मोदी कैबिनेट के अगले विस्तार में झारखंड के कुड़मी समुदाय का सांसद केंद्रीय मंत्री बनेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा शनिवार को झारखंड दौरे के दौरान दिए इस बयान पर झामुमो मुखर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव से पहले एक समुदाय विशेष का वोट पाने के लिए दिया गया जातीय प्रलोभन करार दिया है. अब झामुमो इस मुद्दे को भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष ले जाने की पूरी तैयारी कर ली है.

रांची में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब भाजपा के लोग धर्म को छोड़ कर जाति पर आ गए हैं. अब कहने लगे है कि कुड़मी जाति को केंद्र में मंत्री बनाएंगे, अगर उन्हें ये ही करना था तो पहले ही विद्युतवरण महतो या चंद्र प्रकाश चौधरी में से किसी को मंत्री क्यों नहीं बनाया. दरअसल, चुनावी हार सामने देखकर अब तक धर्म की राजनीति कर रही भाजपा को अब जातीय प्रलोभन देने को भी मजबूर होना पड़ रहा है.

रांची मे झामुमो की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

'भाजपा का स्लीपर सेल करवाता है PIL'

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब भी राज्य की गठबंधन यहां के आदिवासियों, पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, युवाओं के हित में जनकल्याणकारी कदम उठाती है तो उसमें बाधा डालने के लिए बीजेपी का स्लीपर सेल पीआईएल कर देता है. उन्होंने कहा कि झारखंड को तोड़ने की, संथाल परगना को अलग करने की, केंद्र शासित राज्य बनाने की बात करने वाले भाजपा नेताओं को राज्य की जनता आनेवाले चुनाव में सबक सिखाएगी.

'बीजेपी शासित राज्यों में बहु-बेटियों की आबरू सुरक्षित नहीं'

झामुमो नेता ने कहा कि ये लोग बहन-बेटी की सुरक्षा की बात करते हैं लेकिन हकीकत में आज क्या हो रहा है, यह देखने की जरूरत है. बीजेपी के नेता अपना प्रदेश छोड़ कर झारखंड में हैं और उनका ध्यान अपने प्रदेश की जनता पर नहीं है. दूसरे भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं पर लगातार अत्याचार की घटनायें बढ़ रही हैं. बीजेपी को और केंद्र को यह सब नहीं दिख रहा है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा दो से ढाई हजार लोग आए थे. बीजेपी का प्रचार शुरू होते ही तेल यानी हेलीकॉप्टर का ईंधन समाप्त हो गया. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिनकी ऊर्जा ही समाप्त हो गया, वो आए हैं हम से मुकाबला करने. चांद को देखने के लिए टॉर्च दिखा रहे हैं. कदाचार से लेकर रोजगार के मुद्दे पर सिर्फ पीआईएल किया जा रहा है. ये राजनीतिक नौटंकी बंद होना चाहिए. इंटरनेट बंद होने से दुराचारी लोग के ही पेट में दर्द हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- झामुमो ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को बताया षड्यंत्र यात्रा, सीमा सील करने पर ममता बनर्जी को दी ये चेतावनी! - JMM on Amit Shah

इसे भी पढ़ें- असम में जायज तो झारखंड में गलत कैसे? इंटरनेट सेवा बंद करने पर जेएमएम का बीजेपी से सवाल - Internet Service Shutdown

इसे भी पढ़ें- किन बाहरियों को पार्सल कर बाहर भेजने की बात कर रहे गिरिडीह विधायक, किन्हें करेंगे आधा! - JMM MLA on BJP

रांची: मोदी कैबिनेट के अगले विस्तार में झारखंड के कुड़मी समुदाय का सांसद केंद्रीय मंत्री बनेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा शनिवार को झारखंड दौरे के दौरान दिए इस बयान पर झामुमो मुखर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव से पहले एक समुदाय विशेष का वोट पाने के लिए दिया गया जातीय प्रलोभन करार दिया है. अब झामुमो इस मुद्दे को भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष ले जाने की पूरी तैयारी कर ली है.

रांची में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब भाजपा के लोग धर्म को छोड़ कर जाति पर आ गए हैं. अब कहने लगे है कि कुड़मी जाति को केंद्र में मंत्री बनाएंगे, अगर उन्हें ये ही करना था तो पहले ही विद्युतवरण महतो या चंद्र प्रकाश चौधरी में से किसी को मंत्री क्यों नहीं बनाया. दरअसल, चुनावी हार सामने देखकर अब तक धर्म की राजनीति कर रही भाजपा को अब जातीय प्रलोभन देने को भी मजबूर होना पड़ रहा है.

रांची मे झामुमो की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

'भाजपा का स्लीपर सेल करवाता है PIL'

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब भी राज्य की गठबंधन यहां के आदिवासियों, पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, युवाओं के हित में जनकल्याणकारी कदम उठाती है तो उसमें बाधा डालने के लिए बीजेपी का स्लीपर सेल पीआईएल कर देता है. उन्होंने कहा कि झारखंड को तोड़ने की, संथाल परगना को अलग करने की, केंद्र शासित राज्य बनाने की बात करने वाले भाजपा नेताओं को राज्य की जनता आनेवाले चुनाव में सबक सिखाएगी.

'बीजेपी शासित राज्यों में बहु-बेटियों की आबरू सुरक्षित नहीं'

झामुमो नेता ने कहा कि ये लोग बहन-बेटी की सुरक्षा की बात करते हैं लेकिन हकीकत में आज क्या हो रहा है, यह देखने की जरूरत है. बीजेपी के नेता अपना प्रदेश छोड़ कर झारखंड में हैं और उनका ध्यान अपने प्रदेश की जनता पर नहीं है. दूसरे भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं पर लगातार अत्याचार की घटनायें बढ़ रही हैं. बीजेपी को और केंद्र को यह सब नहीं दिख रहा है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा दो से ढाई हजार लोग आए थे. बीजेपी का प्रचार शुरू होते ही तेल यानी हेलीकॉप्टर का ईंधन समाप्त हो गया. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिनकी ऊर्जा ही समाप्त हो गया, वो आए हैं हम से मुकाबला करने. चांद को देखने के लिए टॉर्च दिखा रहे हैं. कदाचार से लेकर रोजगार के मुद्दे पर सिर्फ पीआईएल किया जा रहा है. ये राजनीतिक नौटंकी बंद होना चाहिए. इंटरनेट बंद होने से दुराचारी लोग के ही पेट में दर्द हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- झामुमो ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को बताया षड्यंत्र यात्रा, सीमा सील करने पर ममता बनर्जी को दी ये चेतावनी! - JMM on Amit Shah

इसे भी पढ़ें- असम में जायज तो झारखंड में गलत कैसे? इंटरनेट सेवा बंद करने पर जेएमएम का बीजेपी से सवाल - Internet Service Shutdown

इसे भी पढ़ें- किन बाहरियों को पार्सल कर बाहर भेजने की बात कर रहे गिरिडीह विधायक, किन्हें करेंगे आधा! - JMM MLA on BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.