बोकारो: आजसू नेता सह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र महतो का असामयिक निधन हो गया. राजेंद्र महतो को दो महीने पूर्व में हार्ट अटैक आया था.जिसके बाद उन्हें रांची इलाज के लिए ले जाया गया था. जिसके बाद वह स्वस्थ होकर लौटे थे, मिली जानकारी के अनुसार वह बेरमो उपचुनाव की गिनती को लेकर कृषि बाजार के समक्ष भाजपा का टेंट लगवाने के लिए पहुंचे थे उस वक्त तक वह बिल्कुल स्वस्थ थे.
उसके बाद वहां से वह सेक्टर 4 में किसी व्यक्ति से बात कर रहे थे तभी उन्हें पसीना आने लगा जिसके बाद उन्हें मोटरसाइकिल से एक निजी अस्पताल ले जाया गया और वह वहां अस्पताल के गेट पर ही गिर गए. जिसके बाद उन्हें उठाकर बीजीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजेंद्र महतो पूर्व से हृदय रोग से ग्रसित भी थे. हाल ही में हुए बेरमो उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बेरमो भी गए थे. उन्होंने बोकारो थर्मल में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ मंच भी साझा की थी. इनके असामयिक निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का निधन, CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक
समरेश सिंह के भाजपा छोड़ने के बाद राजेंद्र महतो ने भाजपा को बोकारो विधानसभा में फिर से खड़ा करने का काम किया था. राजेंद्र महतो ने झारखंड आम चुनाव में आजसू की टिकट से बोकारो विधानसभा सीट चुनाव लड़ने का काम किया था. आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंदनकियारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राजेंद्र महतो गरीब मजदूर और विस्थापितों की आवाज बनकर उनकी लड़ाई लड़ते थे. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार वालों को भगवान शक्ति प्रदान करें और मृत आत्मा को शांति प्रदान करे. राजेंद्र महतो को देखने के लिए भाजपा और आजसू नेताओं के साथ-साथ मजदूर और यूनियन के नेता भी पहुंच रहे हैं. आजसू नेता राजेंद्र महतो के पार्थिव शरीर को बोकारो जेनरल अस्पताल में रखा गया है, शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.