रांचीः पिछले 3 साल का एरियर भुगतान, इपीएफ, ईएसआई और महावारी दिए जाने की मांग को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में विद्युत कर्मियों ने रांची सर्किल के अधीक्षण अभियंता प्रभात रंजन श्रीवास्तव के कार्यालय का सोमवार को घेराव किया.
और पढ़ें- गिरिडीहः लंगूर की शव यात्रा, गाजे-बाजे के साथ किया अंतिम संस्कार
अधीक्षण अभियंता प्रभात रंजन ने दी चेतावनी
घेराव के बाद अधीक्षण अभियंता के बुलावे पर वार्ता हुई और मौके पर विभिन्न डिवीजन में कार्यरत कर्मियों की शिकायत को लिखित रूप से लिया गया. इस मौके पर प्रभात रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी कर्मी के मेहनत का पैसा किसी को खाने नहीं दिया जाएगा, बल्कि उनका एक-एक रूपया जो निकलता है, उसका पूरा भुगतान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल के एरियर भुगतान की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है और जल्द ही सभी विद्युत कर्मियों के एरियर भुगतान पिछली एजेंसी के माध्यम से ही कराया जाएगा.
वहीं झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने साफ तौर पर अधीक्षण अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर विद्युत कर्मियों के एरियर, इपीएफ, ईएसआई और माहवारी का भुगतान कर दिया जाता है तो ठीक है, नहीं तो 25 अगस्त के बाद कभी भी झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के सदस्य हड़ताल पर जा सकते हैं और इसकी सारी जवाबदेही रांची बिजली वितरण प्रबंधन की होगी.