धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक 02 के बेनीडीह साइडिंग में कार्यरत सेलपिकर मजदूरों का एचपीसी के निर्धारित वेतन के मांग की लड़ाई लंबे समय से बिहार कोलियरी कामगार यूनियन लड़ रही है. इसे लेकर प्रबंधन से वार्ता भी हुई. वेतन को लेकर समझौता भी हुआ लेकिन तय समय में मजदूरों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. जिससे मजदूरों ने फिर से चरणबद्ध आंदोलन की ठान ली है. इसी क्रम में बीसीकेयू के बैनर तले सेलपीकर मजदूरों ने ब्लॉक 02 महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया. मजदूरों ने प्रबंधन विरोधी नारे भी लगाए.
ये भी पढ़े- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सांस लेने में अभी भी है तकलीफ, ठीक होने में लगेगा वक्त: डॉक्टर
प्रदर्शन के दौरान बीसीकेयू के वरिष्ठ नेता सह मासस केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो, बीसीकेयू महामंत्री जेके झा सहित यूनियन के कई नेता मौजूद रहे. सैंकड़ों की संख्या में मजदूरों ने भी इस प्रदर्शन में भाग लिया. प्रदर्शन के माध्यम से मजदूरों का पीएफ कटौती, पहचान पत्र, पे स्लिप सुविधा जैसी मांगों को भी प्रबंधन के सामने रखा गया. इसके साथ ही हलधर महतो ने यह चेतावनी दी कि अविलंब सेलपिकर मजदूरों के मांगों पर पहल नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.