दुमका: जरमुंडी थाना क्षेत्र के मोगली किताब गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई. मृतका गीता देवी अपने खेत में फसल की बुआई कर रही थी. उसी दरमियान अचानक वज्रपात से घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई.
चश्मदीदों ने बताया कि अचानक हुए वज्रपात से गीता को भागने का भी मौका नहीं मिला और अपने ही खेत में मौत हो गई. जरमुंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.