धनबादः बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी और स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी कोयलांचल में अब आम हो चली है. कोल इंडिया के खदानों के विस्तारीकरण को लेकर जमीन अधिग्रहण तो कर लिया जाता है पर स्थानीय प्रबंधन की ओर से रैयतों और भू-मालिकों को किए गए वादे के बदले प्रबंधन की वादाखिलाफी मिलती है.
ये भी पढ़ें-महामारी खत्म करने के लिए महिलाएं कर रही 'कोरोना माई' की पूजा, नदी किनारे की जा रही पूजा
ऐसा ही एक ताजा मामला है, बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया 03 के आकाशकिनारी परियोजना के विस्तारीकरण का. इस खदान के समीप रह रहे ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रबंधन जबरन उनकी जमीन पर माइनिंग कर उसे अधिग्रहण करना चाहती है, जबकि जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए जमीन के दस्तावेज भी प्रबंधन को दिए गए. यही दस्तावेज दिखाना एक ग्रामीण के लिए फजीहत बन गयी.
एक तो सभी ग्रामीणों के साथ उनकी जमीन पर कब्जे की नीयत से जबरन माइनिंग कार्य किया जा रहा है, साथ ही इसका विरोध करने पर प्रबंधन ने केबल चोरी के झूठे केस भी दर्ज करवा दिए हैं. यही नहीं पीड़ित परिवार की मानें तो स्थानीय बीसीसीएल अधिकारियों ने घर में घुसकर घर और जमीन खाली करने की धमकी भी दी है. इस समस्या से तंग आकर पीड़ित परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि पीड़ित परिवारों और ग्रामीण के रैयतों को इंसाफ दिलाए, अगर ऐसा नहीं हो पाया तो आत्मदाह कर मर जाना ही उचित है.