ETV Bharat / briefs

ग्रामीणों ने BCCL प्रबंधन पर लगाया दबंगई का आरोप, कहा मनमानी कर रही है कंपनी - Villagers accused BCCL management in dhanbad

धनबाद में बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी से स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. बता दें कि स्थानीय प्रबंधन जबरन ग्रामीणों की जमीन पर माइनिंग कर उसे अधिग्रहण करना चाहती है.

Villagers accused BCCL management in dhanbad
Villagers accused BCCL management in dhanbad
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 8:34 PM IST

धनबादः बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी और स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी कोयलांचल में अब आम हो चली है. कोल इंडिया के खदानों के विस्तारीकरण को लेकर जमीन अधिग्रहण तो कर लिया जाता है पर स्थानीय प्रबंधन की ओर से रैयतों और भू-मालिकों को किए गए वादे के बदले प्रबंधन की वादाखिलाफी मिलती है.

ये भी पढ़ें-महामारी खत्म करने के लिए महिलाएं कर रही 'कोरोना माई' की पूजा, नदी किनारे की जा रही पूजा

ऐसा ही एक ताजा मामला है, बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया 03 के आकाशकिनारी परियोजना के विस्तारीकरण का. इस खदान के समीप रह रहे ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रबंधन जबरन उनकी जमीन पर माइनिंग कर उसे अधिग्रहण करना चाहती है, जबकि जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए जमीन के दस्तावेज भी प्रबंधन को दिए गए. यही दस्तावेज दिखाना एक ग्रामीण के लिए फजीहत बन गयी.

एक तो सभी ग्रामीणों के साथ उनकी जमीन पर कब्जे की नीयत से जबरन माइनिंग कार्य किया जा रहा है, साथ ही इसका विरोध करने पर प्रबंधन ने केबल चोरी के झूठे केस भी दर्ज करवा दिए हैं. यही नहीं पीड़ित परिवार की मानें तो स्थानीय बीसीसीएल अधिकारियों ने घर में घुसकर घर और जमीन खाली करने की धमकी भी दी है. इस समस्या से तंग आकर पीड़ित परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि पीड़ित परिवारों और ग्रामीण के रैयतों को इंसाफ दिलाए, अगर ऐसा नहीं हो पाया तो आत्मदाह कर मर जाना ही उचित है.

धनबादः बीसीसीएल प्रबंधन की मनमानी और स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी कोयलांचल में अब आम हो चली है. कोल इंडिया के खदानों के विस्तारीकरण को लेकर जमीन अधिग्रहण तो कर लिया जाता है पर स्थानीय प्रबंधन की ओर से रैयतों और भू-मालिकों को किए गए वादे के बदले प्रबंधन की वादाखिलाफी मिलती है.

ये भी पढ़ें-महामारी खत्म करने के लिए महिलाएं कर रही 'कोरोना माई' की पूजा, नदी किनारे की जा रही पूजा

ऐसा ही एक ताजा मामला है, बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया 03 के आकाशकिनारी परियोजना के विस्तारीकरण का. इस खदान के समीप रह रहे ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रबंधन जबरन उनकी जमीन पर माइनिंग कर उसे अधिग्रहण करना चाहती है, जबकि जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए जमीन के दस्तावेज भी प्रबंधन को दिए गए. यही दस्तावेज दिखाना एक ग्रामीण के लिए फजीहत बन गयी.

एक तो सभी ग्रामीणों के साथ उनकी जमीन पर कब्जे की नीयत से जबरन माइनिंग कार्य किया जा रहा है, साथ ही इसका विरोध करने पर प्रबंधन ने केबल चोरी के झूठे केस भी दर्ज करवा दिए हैं. यही नहीं पीड़ित परिवार की मानें तो स्थानीय बीसीसीएल अधिकारियों ने घर में घुसकर घर और जमीन खाली करने की धमकी भी दी है. इस समस्या से तंग आकर पीड़ित परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि पीड़ित परिवारों और ग्रामीण के रैयतों को इंसाफ दिलाए, अगर ऐसा नहीं हो पाया तो आत्मदाह कर मर जाना ही उचित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.