सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस ने एटीएम मशीन में चिमटा के सहारे मशीन हैक कर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने एटीएम मशीन में चिमटा फंसा कर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य रवि रंजन कुमार और निरंजन कुमार निराला को गिरफ्तार कर लिया है. ये शातिर अपराधी बिहार के गया समेत गिरिडीह के रहने वाले हैं.
इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस शातिर गिरोह द्वारा एटीएम मशीन के पैसे निकलने वाले स्थान पर चिमटा फंसा कर रख दिया जाता था. जिसके बाद जब भी कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने आता तो उसका नगद पैसा एटीएम के मशीन में ही फंस कर रह जाते थे. बाद में उस व्यक्ति के जाने के बाद इस गिरोह के सदस्य बड़े ही आसानी से एटीएम में फंसे चिमटे को निकाल लेते थे.
एटीएम क्लोनिंग कर भी उड़ाते थे पैसे
पुलिस के गिरफ्त में आए दो शातिर अपराधियों ने बताया कि इनके गिरोह के तार पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, आसनसोल समेत झारखंड के रांची, धनबाद, जमशेदपुर और सरायकेला जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं. ये घूम-घूमकर एटीएम को अपना निशाना बनाते थे. पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि ये उन्हीं एटीएम को चुनते थे जहां गार्ड की तैनाती नहीं रहती थी. इसके अलावा गिरोह के सदस्य एटीएम क्लोनिंग कर कार्ड बदलकर भी लोगों के खाते से रुपए निकालने का काम करते हैं.
ये भी देखें- रिम्स अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप को आया हार्ट अटैक
औजार समेत अन्य सामान बरामद
इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि 18 सितंबर की शाम गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास स्थित एक एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले गिरोह के लोग गाड़ी में घूम रहे हैं, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया और इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया , जबकि गिरोह में शामिल अन्य दो व्यक्ति विपिन कुमार और लालू कुमार जो बिहार के रहने वाले हैं मौके से भागने में सफल रहे, पुलिस ने इस गिरोह के दोनों सदस्यों के पास से एटीएम मशीन में फंसाने वाला 7 चिमटा, कांड में प्रयुक्त होंडा अमेज कार, चार अलग-अलग बैंक के क्लोन किए गए एटीएम समेत, पांच अन्य बैंक के एटीएम भी बरामद किए गए हैं, इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किया है.