गिरिडीह: बिरनी थाना इलाके के द्वारपहरी बाजार से एक दुकानदार का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत दुकानदार का नाम हिमांशु मंडल है, जिसका द्वारपहरी बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को चार पहिया वाहन पर सवार होकर चार लोग आए, हिमांशु का नाम पूछा. इसके बाद उसे उठा कर ले गए.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के डिटेंशन सेंटर से बंदी फरार
मामले की जानकारी के बाद से ही पुलिस एक्टिव है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पीड़ित के घर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. वहीं, एसडीपीओ विनोद कुमार महतो को आवश्यक निर्देश दिया गया है. इधर इस घटना को देखते हुए बिरनी, मुफस्सिल, जमुआ, पचंबा, बगोदर, सरिया समेत कई थानों की पुलिस को छापेमारी में लगाया गया है.
जामताड़ा का मूल निवासी है हिमांशु
बताया गया कि जिस व्यक्ति का अपहरण हुआ है, वह मूल रूप से जामताड़ा जिले का रहनेवाला है. द्वारपहरी के बगल में उसका ससुराल है. वह यहीं, पर दुकान चलाता है. घटना के संबंध में यह भी बताया जा रहा है कि अपहरण के बाद से हिमांशु के भाई के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फिरौती के लिए कई फोन आए हैं और फोन करनेवाला कभी बगोदर तो कभी कोडरमा के तिलैया आने की बात कह रहा है. पुलिस ने भी अपहरण की पुष्टि की है.