रांची: आरयू ने पार्ट-3 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष स्नातक स्तर में ओवरऑल रिजल्ट का प्रतिशत 85.6 फीसदी रहा. जो पिछले साल की तुलना से बेहतर बताया जा रहा है. स्नातक वाणिज्य में सबसे ज्यादा विद्यार्थी सफल हुए हैं. इसमें 91.8 प्रतिशत रिजल्ट रहा. वहीं स्नातक कला में 83.6 फीसदी और साइंस में 80 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए है. वोकेशनल विषय में 91फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं.
गौरतलब है रांची विश्वविद्यालय का सेशन काफी लेट चल रहा है. इसे लेकर विद्यार्थियों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा सेशन नियमित करने को लेकर लगातार उपाय किए जा रहे हैं. गर्मी छुट्टी रद्द कर दिया गया था. इसके अलावा एक्स्ट्रा क्लासेस भी लिए जा रहे थे. क्लासेस सुचारू तरीके से चलाने के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी की जा रही थी. इसी कड़ी में शनिवार को रांची विश्वविद्यालय द्वारा पहले पार्ट-3 का रिजल्ट जारी कर दिया गया.
इस वर्ष स्नातक स्तर में ओवरऑल रिजल्ट का प्रतिशत 85.6 फीसदी रहा. जो पिछले साल की तुलना से बेहतर बताया जा रहा है. स्नातक वाणिज्य में सबसे ज्यादा विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस संकाय में 91.8 फीसदी रिजल्ट रहा. वहीं स्नातक कला में 83.6 प्रतिशत और साइंस में 80 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. वोकेशनल विषय में भी विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 91 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं.