रांची: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना हर जरूरतमंद किसान तक समय से पहुंचे, इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद एक के बाद एक जवाबदेही तय करते नजर आ रहे हैं.
शुक्रवार को उन्होंने राज्य के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की और इन दोनों योजनाओं के लिए किसानों द्वारा दिए गए आवेदन का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि मानकी मुंडा, ग्राम प्रधान, डाकुआ, जोगमांझी समेत अन्य को सरकार द्वारा निर्धारित सम्मान राशि का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करें.
आदिवासियों के लिए बनने वाले जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी सीएम ने निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा के आदिवासियों का जाति प्रमाण पत्र अब सिर्फ एक बार बनेगा जो हमेशा के लिए मान्य होगा. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि अगर खतियान में नाम न हो, तो ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभा और शहरी क्षेत्र में वार्ड समिति द्वारा जाति से संबंधित स्वीकृति के बाद जाति प्रमाणपत्र से संबंधित आवेदन के आधार पर जाति प्रमाणपत्र निर्गत करें.
इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार अमर कुमार बाउरी, मुख्य सचिव डी के तिवारी, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त सुखदेव सिंह समेत कई अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे.