पलामू: झारखंड की पलामू लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान खत्म हो गया है. इस बार भी बीजेपी ने यहां से विष्णु दयाल राम को चुनावी रण में उतारा है. जबकि आरजेडी ने घुरन राम को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही सीपीआई एमएल ने सुषमा मेहता को अपना प्रत्याशी बनाया है. सभी प्रत्याशियों का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है, जिसके नतीजे 23 मई को आएंगे.
पलामू में मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली. इस सीट पर 64.35 लोगों ने मतदान किया. अगर पूरे सूबे की बात करें तो मतदान का आंकड़ा 64.35 प्रतिशत रहा. इस दौरान पलामू संसदीय सीट के गढ़वा बरडीहा थाना क्षेत्र के लवाचंपा प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 101 पर हेड कांस्टेबल नेजाम अंसारी पर आरजेडी को वोट देने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा. आरोप है कि नेजाम ने अपने हथियार से गोली भी चला दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे हिरासत में ले लिया.
इसके साथ ही मेदिनीनगर नगर निगम कार्यालय परिसर में एक कमांडर जीप में ईवीएम और वीवीपैट लावारिस हालत में पाई गई. जिस जगह पर दोनों मशीन लावारिस हालत में रखी हुई थी. वहां से पांच से दस कदम की दूरी पर नगर निगम कार्यालय परिसर में मतदान केंद्र था. जबकि 150 मीटर की दूरी पर समाहरणालय परिसर है. सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिहाज से पलामू के 46 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी प्रक्रिया महिलाओं के जिम्मे रही. मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी दोनों महिलाएं थीं. पलामू जिला प्रशासन ने ऐसे मतदान केंद्रों को सखी बूथ का नाम दिया और मॉडल भी बनाया.