रांची: झारखंड एनएसयूआई के उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में हटिया के चांदनी चौक के पास कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर इंदरजीत सिंह ने कहा कि जो कृषि बिल अलोकतांत्रिक तरीके से पास कराया गया है, उसके विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतरी है. पीएम मोदी का यह बिल किसान और गरीब विरोधी है. देश के अन्नदाता अकेले नहीं हैं. हम उनके साथ खड़े हैं और हम इसके लिए लड़ेंगे.
कृषि बिल को बताया किसान विरोधी
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के किसान विरोधी बिल के खिलाफ ये आंदोलन है. प्रधानमंत्री इसे कानून बनाकर गरीब अन्नदाता को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. इसके खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ेंगे. इससे मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और बाहरी लोगों की मनमानी बढ़ेगी.
कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि इस बिल के आने से किसानों की खेती पर कंपनियों का कब्जा होगा और किसान मजदूर बनकर रह जाएगा. इस बिल का सारा फायदा बड़ी कंपनियों को मिलेगा. देश में दमनकारी किसान विरोधी विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अपनी जिद के लिए नरेंद्र मोदी अब किसानों को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार कृषि सुधार लागू करने के नाम पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की जुगत में है.
ये भी पढ़ें- कोरोना मरीज मिलने पर ग्रामीणों ने दी सहिया को जान से मारने की धमकी, मामले पर अधिकारी चुप
विरोध रहेगा जारी
केंद्र सरकार की नीतियां किसानों के विरोध में है और इसे वापस नहीं लिया जाता है तो एनएसयूआई का प्रदर्शन जारी रहेगा. मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदनां, नंदिनी गुप्ता, स्मिता एंथोनी, आकाश रजवार, सोमनाथ बाउरी, प्रिंस झा, अमन यादव, आदित्य शर्मा, आकाश कुमार, रोहित, अब्दुल, आमिर प्रभात, पिंटू, नीतीश,चंदन, माणिक उपस्थित थे.