हजारीबाग: लोकसभा चुनाव में हजारीबाग हॉट सीट बनता जा रहा है. इस चुनावी रणभूमि में जयंत सिन्हा की किस्मत का फैसला होना है तो दूसरी ओर गोपाल साहू अपनी राजनीतिक जमीन तलाश कर रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग में स्टार प्रचारकों का आना भी तेज हो गया है.
कांग्रेस की स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू हजारीबाग पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
नवजोत सिंह सिद्धू का हजारीबाग में रोड शो रद्द
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का हजारीबाग में रोड शो का भी कार्यक्रम था. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू का रोड शो कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. प्रशासन के द्वारा ओपन जीप के जरिए रोड शो करने को लेकर पाबंदी लगा दी गई थी. जिसके कारण नवजोत सिंह सिद्धू ने कार्यक्रम रद्द कर दिया.
रोड शो नहीं होने के कारण कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. वहीं, सिद्धू ने इसपर विपक्ष को घेरने का काम भी किया और कहा कि हजारीबाग में कांग्रेस का जनाधार देखकर भयभीत हो गई है.
विवादों में घिरता नवजोत सिंह सिद्धू का भाषण
नवजोत सिंह सिद्धू एक ऐसा राजनेता है, जिसके भाषण को सुनने के लिए लोग पहुंचते हैं. उनके भाषण में कही गई कुछ बातें लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसे में एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू हजारीबाग में कई ऐसी बातें कही जो लोगों के बीच सनसनी बन गई है. उन्होंने कहा कि मोदी आया तो किसान खत्म, रोजगार खत्म, व्यापार खत्म, अगर अब मोदी आएगा तो देश खत्म हो जाएगा. उन्होंने हजारीबाग वासियों से अपील की है कि इस बार हजारीबाग से कांग्रेस को विजय बनाएं और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी मदद करें.
मोदी ने किया अंबानी और अडानी के साथ कॉन्ट्रैक्ट-सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बांग्लादेश में जाकर अंबानी और अडानी के साथ दो कॉन्ट्रैक्ट किए और दोनों का इसका फायदा भी मिला. वहां दोनों कंपनी बिजली पैदा कर रही है. सरकार का रेट 3 रुपये दस पैसा था. उपभोक्ता को 5 रुपये से अधिक प्रति यूनिट देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अडानी और अंबानी को अप्रत्यक्ष रूप से बिना टेंडर कहीं मदद किया है.
पढ़ें-बोकारो में कीर्ति झा आजाद के पक्ष में आए सिद्धू, कहा- पूंजीपतियों की चौकीदारी कर रहे PM मोदी
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा जहां एक ओर BSNL कंपनी लाखों रुपये के घाटे में चल रही है तो मोदी ने रिलायंस को मदद किया. इसका परिणाम है कि रिलायंस जिओ दन दना दन की रफ्तार से आगे बढ़ता जा रहा है.
चौकीदार पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले चौकीदार रात को कहते थे जागते रहो जागते रहो. लेकिन अब मोदी अमीर लोगों को बैंक का पैसा देकर कहते हैं भागते रहो भागते रहो. उन्हीं के कार्यकाल में नीरव मोदी और विजय माल्या बाहर भाग गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिद्धू ने कहा कि 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज अमीर लोगों को माफ किया, लेकिन किसानों को उन्होंने किसी तरह की रियायत नहीं दी. उन्होंने यह भी कहा कि 364 संकल्प मोदी जी ने किए थे लेकिन एक भी संकल्प पूरा नहीं हो पाया है.
मोदी से सच बोलवाना संभव नहीं-सिद्धू
नरेंद्र मोदी पर व्यंग करते हुए उन्होंने कहा कि बापू सच्चे हैं तो मोदी सबसे झूठा प्रधानमंत्री है. सिद्धू ने कहा कि मच्छर को कपड़ा पहनाना, हाथी को गोद में लेना और मोदी से सच बोलवाना असंभव है.
नोट बंदी पर उन्होंने फिर से हजारीबाग में आवाज बुलंद की और कहा कि 50 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं. सरकार ने प्रत्येक साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन 5 सालों में मात्र 80 लाख लोगों को ही रोजगार दिया गया.
राफेल की बात उठाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सिंगल इंजन फाइटर एयरक्राफ्ट का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सिंगल इंजन फाइटर प्लेन लेने में 60 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये और भारत में कई ऐसे कंपनियां हैं जो इसे बना सकती थी, लेकिन मोदी सरकार ने विदेशों पर भरोसा किया और फाइटर प्लेन खरीदा.