ETV Bharat / briefs

सांसद का आदर्श पंचायत: सड़क, बिजली और पीने का पानी तो मिला, लेकिन खेत अब भी प्यासी - झारखंड न्यूज

गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे ने पथरगामा प्रखंड के बोहा पंचायत को अपने संसदीय क्षेत्र में आदर्श पंचायत बनाने का बीड़ा उठाया. सांसद के प्रयास से पंचायत के गांवों को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया. यहां के स्कूल भवन और स्वास्थ्य केंद्र के भवन चकाचक कर दिया गया, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नदारद हैं. वहीं, विद्यालय में शिक्षक की कमी पूरे राज्य में है तो ये पंचायत भी इससे अछूता नहीं है.

देखिए स्पेशल स्टोरी
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 1:44 PM IST

गोड्डा: गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे ने पथरगामा प्रखंड के बोहा पंचायत को अपने संसदीय क्षेत्र में आदर्श पंचायत बनाने का बीड़ा उठाया. पंचायत में काफी कुछ विकास के कार्य भी हुए. बावजूद लोगों की अपेक्षाएं अब भी अधूरी है.

देखिए स्पेशल स्टोरी


सांसद के प्रयास से पंचायत के गांवों को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया. यहां के स्कूल भवन और स्वास्थ्य केंद्र के भवन चकाचक कर दिया गया, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नदारद हैं. वहीं, विद्यालय में शिक्षक की कमी पूरे राज्य में है तो ये पंचायत भी इससे अछूता नहीं है.


सांसद द्वारा पंचायत को गोद लेने से सड़कों की हालत सुधरी है. आज पंचायत में चिकनी-चौड़ी सड़क पहुंचती है. पंचायत के कई गांव और मोहल्लों में पीने का स्वच्छ पानी पहुंचा है, लेकिन आज भी कई मोहल्ले की दिनचर्या हैंड पंप के इर्द गिर्द घूमती है. वहीं, ये इलाका खेती पर निर्भर है. ऐसे में लोगों की अपेक्षा है और उनका मानना है कि खेतों के लिए पानी मिल जाती तो खेती से ही रोजी-रोटी का जुगाड़ हो जाता.

गोड्डा: गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे ने पथरगामा प्रखंड के बोहा पंचायत को अपने संसदीय क्षेत्र में आदर्श पंचायत बनाने का बीड़ा उठाया. पंचायत में काफी कुछ विकास के कार्य भी हुए. बावजूद लोगों की अपेक्षाएं अब भी अधूरी है.

देखिए स्पेशल स्टोरी


सांसद के प्रयास से पंचायत के गांवों को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया. यहां के स्कूल भवन और स्वास्थ्य केंद्र के भवन चकाचक कर दिया गया, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नदारद हैं. वहीं, विद्यालय में शिक्षक की कमी पूरे राज्य में है तो ये पंचायत भी इससे अछूता नहीं है.


सांसद द्वारा पंचायत को गोद लेने से सड़कों की हालत सुधरी है. आज पंचायत में चिकनी-चौड़ी सड़क पहुंचती है. पंचायत के कई गांव और मोहल्लों में पीने का स्वच्छ पानी पहुंचा है, लेकिन आज भी कई मोहल्ले की दिनचर्या हैंड पंप के इर्द गिर्द घूमती है. वहीं, ये इलाका खेती पर निर्भर है. ऐसे में लोगों की अपेक्षा है और उनका मानना है कि खेतों के लिए पानी मिल जाती तो खेती से ही रोजी-रोटी का जुगाड़ हो जाता.

Intro:संसद आदर्श गांव का सूरते हाल,सड़क ,बिजली, पीने का पानी तो मिला, लेकिन खेत अब भी प्यासी,हॉस्पिटल में डॉक्टर नील


Body:गोड्डा लोक सभा के सांसद निशीकांत दुबे ने पथरगामा प्रखंड के बोहा पंचायत को अपने संसदीय क्षेत्र में आदर्श पंचायत बनाने का बीड़ा उठाया।काफी कुछ विकास के कार्य भी हुए। बावजूद लोगो की अपेक्षाएं अब भी अधूरी है।
सांसद के प्रयास से इस गांव को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया।यहाँ के स्कूल भवन व स्वास्थ केंद्र के भवन चका चक हो गए लेकिन स्वस्थ केंद्र में डॉक्टर नदारद है बस भवन की पहरेदारी होती है।वही विद्यालय में शिक्षक की कमी का रोना पूरे राज्य में है सो ये गांव भी अछूता नही है।सांसद द्वारा गांव को गोद लेने से सड़कों की हालत सुधरी है।आज गांव में चिकनी चौड़ी सड़क पहुचती है।पंचायत कई गांव व मोहल्लों में पीने का स्वच्छ पानी पहुचा है।लेकिन आज भी कई मोहल्ले की दिनचर्या हैंड पंप के इर्द गिर्द घूमती है।वही ये इलाका खेती किसानी पर निर्भर है ऐसे में लोगो की अपेक्षा है और उनका मानना है कि उनकी प्यास तो मिटी लेकिन खेतो की प्यास मिट जाती तो उनके लिए इन खेतो से ही रोटी का जुगाड़ हो जाता ।गाव में बिजली है जो सुकून की बात है,लेकिन बिजली कीअनियमित आपूर्ति गर्मी में लोगो को रुलाती है।इस पंचायत में खरियानी,भलसुंधिया,तेलों, संथाली तोला,मुस्लिम टोला ,समेत कई टोले है।
गांव में बड़ी संख्या में लोग रोजी रोजगार की तलाश में बाहर कमाने जाते है।ऐसे में रोजगार की दरकार गांव के लोगो को है।
लोगो की माने तो वे कहते है कुछ अच्छा तो हुआ है लेकिन अपेक्षाओं पर अब भी खरा नही उतरा है आदर्श पंचायत बोहा।
bt-ग्रामीण
bt-ग्रामीण


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.