रांची: पुलवामा आतंकी हमले में देश के 44 जवान शहीद हो गए. इस दुखद घटना से पूरे देश में शोक है. लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. राजधानी में अधिवक्ताओं नें शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही हमले की निंदा करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पुलवामा हमले पर रांचीवासियों ने कहा कि इससे पाकिस्तान की कायरता सामने आई है. जिस तरह से उरी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, उसी प्रकार से एक और सर्जिकल स्ट्राइक होने की जरूरत है. वहीं, रांची के रिम्स में हड़ताल पर जाने वाले डॉक्टरों ने हड़ताल नहीं की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
शहीद जवानों को जिला बार एसोसिएशन के 3 हजार अधिवक्ताओं ने सलामी दी. अधिवक्ताओं ने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. जिला बार एसोसिएशन भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हजारों अधिवक्ता शामिल हुए. इसके बाद अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक मौन जुलूस निकाला.