बोकारो: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में लग गई है. उम्मीदवार और सीट को लेकर फैसला किया जा रहा है. राज्य की विपक्षी पार्टी जेएमएम इस बार झारखंड के बाहर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जेएमएम ओडिशा, बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा चुनाव लड़ सकता है.
ओडिशा की मयूरभंज और सुंदरगढ़ लोकसभा सीट और कम से कम 6 विधानसभा सीट पर पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकती है. जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन कई बार मयूरभंज लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा जेएमएम पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में अपने नेताओं से राय मांग रहा है.
दुमका से शिबू सोरेन के चुनाव नहीं लड़ने और उनकी जगह पर उनकी बेटी अंजलि के चुनाव लड़ने की भी बात सामने आ रही है. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा है कि यह दुष्प्रचार भाजपा कर रही है. उनकी माने तो जेएमएम के आलाकमान शिबू सोरेन की बेटी अंजलि ओडिशा से चुनाव लड़ेगी.