ETV Bharat / briefs

विदेशी फंड मामला, झारखंड सरकार ने की मिशनरीज ऑफ चैरिटी की CBI से जांच की सिफारिश

मिशनरीज आफ चैरिटी और उससे जुड़ी पांच संस्थाओं में विदेशी फंड की अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश झारखंड सरकार ने की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए पत्र में यह जिक्र किया गया है कि रांची के कोतवाली थाने के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में बच्चा बेचने से संबंधित एफआईआर की जांच की गई है. वहीं दूसरे स्रोतों से यह तथ्य सामने आया है कि पिछले 11 सालों में मिशनरी ऑफ चैरिटी और उनसे जुड़ी संस्थाएं मिशनरी ऑफ चैरिटी ब्रदर्स, मिशनरी ऑफ वर्ड्स, मिशन आफ कोलकाता, मिशनरी ऑफ चैरिटी फादर्स इंडिया और मशीनरी सिस्टर्स ऑफ मैरी हेल्प ऑफ क्रिश्चियन ने विदेशी फंड से मिली 927.27 करोड़ का उपयोग अनियमित तरीके से किया है.

फाइल फोटे
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 11:04 AM IST

रांची: मिशनरीज आफ चैरिटी और उससे जुड़ी पांच संस्थाओं में विदेशी फंड की अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश झारखंड सरकार ने की है. सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है. मासूम बच्चों को बेचे जाने के मामले के बाद चर्चा में आया था मिशनरीज आफ चैरिटी.

Jharkhand gov recommends probe of Missionaries of Charity by CBI
केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया पत्र


केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए पत्र में यह जिक्र किया गया है कि रांची के कोतवाली थाने के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में बच्चा बेचने से संबंधित एफआईआर की जांच की गई है. वहीं दूसरे स्रोतों से यह तथ्य सामने आया है कि पिछले 11 सालों में मिशनरी ऑफ चैरिटी और उनसे जुड़ी संस्थाएं मिशनरी ऑफ चैरिटी ब्रदर्स, मिशनरी ऑफ वर्ड्स, मिशन आफ कोलकाता, मिशनरी ऑफ चैरिटी फादर्स इंडिया और मशीनरी सिस्टर्स ऑफ मैरी हेल्प ऑफ क्रिश्चियन ने विदेशी फंड से मिली 927.27 करोड़ का उपयोग अनियमित तरीके से किया है. गृह विभाग के द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी जिक्र है कि जो पैसे मिले हैं उनका उपयोग उनके मूल उद्देश्य से काफी अलग है.


खातों को फ्रिज करवाने की भी अनुशंसा
मिशनरी आफ चैरिटी को बीते 11 सालों में 751.12 करोड़ रुपए विदेशी फंड के जरिए मिले हैं. पूर्व में इस मामले की जांच सीआईडी के द्वारा की गई थी. सीआईडी जांच में फंड के दुरुपयोग के आधार पर खातों को फ्रीज करने की भी अनुशंसा गृह विभाग को लिखे गए पत्र में किया गया है.

रांची: मिशनरीज आफ चैरिटी और उससे जुड़ी पांच संस्थाओं में विदेशी फंड की अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश झारखंड सरकार ने की है. सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है. मासूम बच्चों को बेचे जाने के मामले के बाद चर्चा में आया था मिशनरीज आफ चैरिटी.

Jharkhand gov recommends probe of Missionaries of Charity by CBI
केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया पत्र


केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए पत्र में यह जिक्र किया गया है कि रांची के कोतवाली थाने के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में बच्चा बेचने से संबंधित एफआईआर की जांच की गई है. वहीं दूसरे स्रोतों से यह तथ्य सामने आया है कि पिछले 11 सालों में मिशनरी ऑफ चैरिटी और उनसे जुड़ी संस्थाएं मिशनरी ऑफ चैरिटी ब्रदर्स, मिशनरी ऑफ वर्ड्स, मिशन आफ कोलकाता, मिशनरी ऑफ चैरिटी फादर्स इंडिया और मशीनरी सिस्टर्स ऑफ मैरी हेल्प ऑफ क्रिश्चियन ने विदेशी फंड से मिली 927.27 करोड़ का उपयोग अनियमित तरीके से किया है. गृह विभाग के द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी जिक्र है कि जो पैसे मिले हैं उनका उपयोग उनके मूल उद्देश्य से काफी अलग है.


खातों को फ्रिज करवाने की भी अनुशंसा
मिशनरी आफ चैरिटी को बीते 11 सालों में 751.12 करोड़ रुपए विदेशी फंड के जरिए मिले हैं. पूर्व में इस मामले की जांच सीआईडी के द्वारा की गई थी. सीआईडी जांच में फंड के दुरुपयोग के आधार पर खातों को फ्रीज करने की भी अनुशंसा गृह विभाग को लिखे गए पत्र में किया गया है.

Intro:झारखंड में मासूम बच्चों को बेचे जाने के मामले के बाद चर्चा में आए मिशनरीज आफ चैरिटी और उससे जुड़ी पांच संस्थाओं में विदेशी फंड की अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश झारखंड सरकार ने की है। सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है।


क्या है पत्र में 


केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए पत्र में यह जिक्र किया गया है कि रांची के कोतवाली थाने के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग में बच्चा बेचने से संबंधित एफ आई आर और की जांच और दूसरे स्रोतों से यह तथ्य सामने आया है कि पिछले 11 सालों में मिशनरी ऑफ चैरिटी और उनसे जुड़ी संस्थाएं मिशनरी ऑफ चैरिटी ब्रदर्स ,मिशनरी ऑफ वर्ड्स ,मिशन आफ कोलकाता ,मिशनरी ऑफ चैरिटी फादर्स इंडिया और मशीनरी सिस्टर्स ऑफ मैरी हेल्प आफ क्रिश्चियन ने विदेशी फंड से मिली 927.27 करोड़ का उपयोग अनियमित तरीके से किया है गृह विभाग के द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी जिक्र है कि जो पैसे मिले हैं उनका उपयोग उनके मूल उद्देश्य से काफी अलग है।


खातों को फ्रिज करवाने की भी अनुशंसा


मिशनरी आफ चैरिटी  को बीते 11 सालों में 751.12 करोड़ विदेशी फंड के जरिए मिले हैं। पूर्व में इस मामले की जांच सीआईडी के द्वारा की गई थी। सीआईडी जांच में फंड के दुरुपयोग के आधार पर खातों को फ्रीज करने की भी अनुशंसा गृह विभाग को लिखे गए पत्र में किया गया है।



फ़ोटो।
कॉपी गृह विभाग
मिशनरी आफ चैरिटी


Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.