रांची: सदर थाना क्षेत्र से जुड़े एक मामले में अदालत ने संजीवनी बिल्डकॉन की निदेशक अनामिका नंदी और उनके सहयोगी फिरोज अंसारी को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर अभियुक्त को 6 महीने अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी.
रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त एसपी दुबे की अदालत ने मामले पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है. दोनों अभियुक्तों को एसटी/एससी एक्ट में दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है. इस मामले को लेकर सदर थाना में एक जून 2012 को कांड संख्या 128/2012 मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले जेडी नंदी, अनामिका नंदी, फिरोज अंसारी एवं फिरोज की पत्नी को आरोपी बनाया गया था.
अक्टूबर 2012 को अनामिका नंदी और फिरोज नंदी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया. अभियोजन की ओर से सात गवाहों की गवाही दर्ज की गई. प्राथमिकी में एतवा उरांव ने बताया कि उनकी 74 डिसमिल जमीन हड़प ली गई है. विरोध करने पर डराया धमकाया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया.