ETV Bharat / briefs

ईटीवी भारत की खबर का असर, डीडीसी ने खुद मॉनिटर कर मरियम का कराया ऑपरेशन

चाईबासा में 4 वर्षीय बच्ची की बिना हड्डी बैठाए प्लास्टर किए जाने के मामले में प्रशासन सख्त हुआ है. मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन ने बच्ची का सफल ऑपरेशन करवाया. बता दें कि मंझारी अंतर्गत चीमिसाई निवासी दनियाल चंपिया की 4 साल की बेटी मरियम चंपिया की पिछले 20 अप्रैल को मोटरसाइकिल से धक्का लगने की वजह से पैर टूट गया था.

author img

By

Published : May 17, 2019, 11:00 PM IST

अस्पताल में भर्ती बच्ची

चाईबासा: सदर अस्पताल में 4 वर्षीय बच्ची की बिना हड्डी बैठाए प्लास्टर किए जाने के मामले में प्रशासन सख्त हुआ है. मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन ने बच्ची का सफल ऑपरेशन करवाया. डीडीसी आदित्य रंजन ने इस पूरी प्रक्रिया की खुद मॉनिटरिंग की और निर्देशानुसार बच्ची मरियम की जमशेदपुर के गंगाधर अस्पताल में ऑपरेशन करवाया गया.


बता दें कि मंझारी अंतर्गत चीमिसाई निवासी दनियाल चंपिया की 4 साल की बेटी मरियम चंपिया की पिछले 20 अप्रैल को मोटरसाइकिल से धक्का लगने की वजह से पैर टूट गया था. जिसके बाद ग्रामीण दनियाल चंपिया अपनी बेटी को सदर अस्पताल चाईबासा लेकर आया. जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे करा कर बच्ची का प्लास्टर कर दिया, लेकिन एक महीने बाद भी बच्ची की हड्डी नहीं जुड़ सकी. जिस पर परिजनों ने अस्पताल से बाहर निजी क्लीनिक में बच्ची के पैर का एक्स रे करवाया, जिसमें पता चला कि डॉक्टरों ने बिना हड्डी बैठाए ही प्लास्टर कर दिया.


ईटीवी भारत में समाचार प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद डीसी ने संज्ञान में लेते हुए डीडीसी आदित्य रंजन को निर्देश दिया कि इस बच्ची का ऑपरेशन सफलता पूर्वक कराया जाए. डीडीसी आदित्य रंजन ने इस पूरी प्रक्रिया की खुद मॉनिटरिंग की और निर्देशानुसार बच्ची मरियम की जमशेदपुर के गंगाधर अस्पताल भेजवाकर ऑपरेशन करवाया.

चाईबासा: सदर अस्पताल में 4 वर्षीय बच्ची की बिना हड्डी बैठाए प्लास्टर किए जाने के मामले में प्रशासन सख्त हुआ है. मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन ने बच्ची का सफल ऑपरेशन करवाया. डीडीसी आदित्य रंजन ने इस पूरी प्रक्रिया की खुद मॉनिटरिंग की और निर्देशानुसार बच्ची मरियम की जमशेदपुर के गंगाधर अस्पताल में ऑपरेशन करवाया गया.


बता दें कि मंझारी अंतर्गत चीमिसाई निवासी दनियाल चंपिया की 4 साल की बेटी मरियम चंपिया की पिछले 20 अप्रैल को मोटरसाइकिल से धक्का लगने की वजह से पैर टूट गया था. जिसके बाद ग्रामीण दनियाल चंपिया अपनी बेटी को सदर अस्पताल चाईबासा लेकर आया. जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे करा कर बच्ची का प्लास्टर कर दिया, लेकिन एक महीने बाद भी बच्ची की हड्डी नहीं जुड़ सकी. जिस पर परिजनों ने अस्पताल से बाहर निजी क्लीनिक में बच्ची के पैर का एक्स रे करवाया, जिसमें पता चला कि डॉक्टरों ने बिना हड्डी बैठाए ही प्लास्टर कर दिया.


ईटीवी भारत में समाचार प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद डीसी ने संज्ञान में लेते हुए डीडीसी आदित्य रंजन को निर्देश दिया कि इस बच्ची का ऑपरेशन सफलता पूर्वक कराया जाए. डीडीसी आदित्य रंजन ने इस पूरी प्रक्रिया की खुद मॉनिटरिंग की और निर्देशानुसार बच्ची मरियम की जमशेदपुर के गंगाधर अस्पताल भेजवाकर ऑपरेशन करवाया.

Intro:चाईबासा सदर अस्पताल में मंझारी थाना अंतर्गत चिमीसाई के दनियाल चंपिया की 4 वर्षीय बच्ची का बिना हड्डी बैठाए प्लास्टर किये की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाए जाने के जिला प्रशासन ने करवाया सफल ऑपरेशन किया गया।

Body:बता दें कि मंझारी अंतर्गत चीमिसाई निवासी दनियाल चंपिया की पुत्री 4 वर्षीय मरियम चंपिया का विगत 20 अप्रैल को मोटरसाइकिल से धक्का लगने की वजह से पैर टूट गया था। जिसके बाद ग्रामीण दनियाल चंपिया ने अपनी बेटी को सदर अस्पताल चाईबासा लेकर आया। जहां डॉक्टरों ने एक्स रे करा कर बच्ची का प्लास्टर कर दिया। लेकिन 1 माह बाद भी बच्ची की हड्डी नहीं जुड़ सकी। जिस पर परिजनों ने अस्पताल से बाहर निजी क्लीनिक में बच्ची के पैर का एक्स रे करवाया। जिसमें पता चला कि डॉक्टरों ने बिना हड्डी बैठाए ही प्लास्टर कर दिया। जिसके बाद पिता दानियाल चम्पिया ने इलाज के दौरान अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।

ईटीवी भारत में समाचार प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद जिला उपायुक्त ने संज्ञान में लेते हुए बच्ची को शीघ्रता से इस पर कार्य करते हुए डीडीसी आदित्य रंजन को निर्देश दिया कि इस बच्ची का ऑपरेशन सफलता पूर्वक कराया जाए।

डीडीसी आदित्य रंजन ने इस पूरी प्रक्रिया की खुद मॉनिटरिंग की तथा निर्देशानुसार बच्ची मरियम का जमशेदपुर गंगाधर अस्पताल भेजवाकर ऑपरेशन करवाया गया। उसके बाद बच्ची का एक्स रे कर उसकी स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है।

Conclusion:तत्पश्चात उसके पैर में रॉड लगाकर उसका दोबारा से ऑपरेशन किया गया। परिणाम स्वरूप बच्ची अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.