ETV Bharat / briefs

रांची में डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपती की हत्या, पीड़ित परिवार से मिले विधायक बंधु तिर्की - विधायक बंधु तिर्की

रांची में विधायक बंधु तिर्की ने डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपती की हुई हत्या के मामले में पतराटोली गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों का समझाया और कहा कि इन रूढ़िवादी विचारधारा में न फंसे. बंधु तिर्की ने पीड़ित परिवार की जानकारी ली.

Elderly couple murdered on charges of witchcraft in ranchi
पीड़ित परिवार से मिले बंधु तिर्की
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:33 PM IST

रांचीः मांडर विधायक सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की बेड़ो थाना क्षेत्र के रोगाडीह पतराटोली गांव पहुंचे. इस क्षेत्र में दो दिन पहले ही डायन बिसाही के आरोप में दो वृद्ध दंपती की ग्रामीणों ने निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. इस सिलसिले में बंधु तिर्की ने गांव के हर गली का दौरा किया और मृतक के घर में जाकर परिजन को सांत्वना दी.

ये भी पढ़ें-लैंड म्यूटेशन बिल को बाबूलाल मरांडी ने बताया काला कानून, सरकार से निरस्त करने की मांग

वहीं, बंधु तिर्की ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई डायन बिसाही नहीं होती. उन्होंने लोगों को समझाया कि यह मन का भ्रम है. उन्होंने कहा कि भगत मति ओझा गुनी के चक्कर में ना फंसे. बंधु तिर्की ने कहा ‘दुनिया इक्किसवीं सदी में पहुंच गई है, लोग चांद में जा रहे हैं, और आप हैं कि रूढ़िवादी विचारधारा में में फंसे हुए हैं.'

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी ज्यादा बीमार पड़े 108 नंबर में फोन करें. उन्होंने कहा एंबुलेंस तुरंत घर आएगी, लोगों के सरकारी अस्पताल में ले जाया जायेगा. वहां लोगों का इलाज निःशुल्क होगा. इसके बाद बंधु तिर्की ने बीडीओ विजय कुमार सोनी से मृतक के परिजनों को मिलने वाले मुआवजे की जानकारी ली.

बीडीओ ने बताया कि 25000 रु की सहायता राशि दी जा चुकी है. पोस्टमाटम रिर्पोट आने के बाद और 25,000 रु दिए जाएंगे. वहीं, बंधु तिर्की ने मृतक के परिजनों के लिए चावल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विरेंद्र उरांव, मुखिया सुनिल कच्छप, सोमरा लोहरा, कुतलु लोहरा और जुवेल केरकेट्टा के साथ कई ग्रामीण साथ में थे.

रांचीः मांडर विधायक सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की बेड़ो थाना क्षेत्र के रोगाडीह पतराटोली गांव पहुंचे. इस क्षेत्र में दो दिन पहले ही डायन बिसाही के आरोप में दो वृद्ध दंपती की ग्रामीणों ने निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. इस सिलसिले में बंधु तिर्की ने गांव के हर गली का दौरा किया और मृतक के घर में जाकर परिजन को सांत्वना दी.

ये भी पढ़ें-लैंड म्यूटेशन बिल को बाबूलाल मरांडी ने बताया काला कानून, सरकार से निरस्त करने की मांग

वहीं, बंधु तिर्की ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई डायन बिसाही नहीं होती. उन्होंने लोगों को समझाया कि यह मन का भ्रम है. उन्होंने कहा कि भगत मति ओझा गुनी के चक्कर में ना फंसे. बंधु तिर्की ने कहा ‘दुनिया इक्किसवीं सदी में पहुंच गई है, लोग चांद में जा रहे हैं, और आप हैं कि रूढ़िवादी विचारधारा में में फंसे हुए हैं.'

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी ज्यादा बीमार पड़े 108 नंबर में फोन करें. उन्होंने कहा एंबुलेंस तुरंत घर आएगी, लोगों के सरकारी अस्पताल में ले जाया जायेगा. वहां लोगों का इलाज निःशुल्क होगा. इसके बाद बंधु तिर्की ने बीडीओ विजय कुमार सोनी से मृतक के परिजनों को मिलने वाले मुआवजे की जानकारी ली.

बीडीओ ने बताया कि 25000 रु की सहायता राशि दी जा चुकी है. पोस्टमाटम रिर्पोट आने के बाद और 25,000 रु दिए जाएंगे. वहीं, बंधु तिर्की ने मृतक के परिजनों के लिए चावल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विरेंद्र उरांव, मुखिया सुनिल कच्छप, सोमरा लोहरा, कुतलु लोहरा और जुवेल केरकेट्टा के साथ कई ग्रामीण साथ में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.