ETV Bharat / briefs

पलामू टाइगर रिजर्व में CRPF से हो रहे नुकसान की होगी जांच, डायरेक्टर ने मांगी रिपोर्ट - Palamu Tiger Reserve news

पलामू टाइगर रिजर्व, सीआरपीएफ कैंप को लेकर चार बिंदुओं पर जांच करेगी. इस संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर ने सभी उपनिदेशक और रेंज ऑफिसर को पत्र लिख कर जांच रिपोर्ट देने को कहा है.

CRPF camp investigation in Palamu Tiger Reserve
पलामू टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:54 PM IST

पलामू: एशिया प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में सीआरपीएफ कैंप से वन संपदा और वन्य जीवों का हो रहे नुकसान की जांच होगी. इस संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर ने सभी उपनिदेशक और रेंज ऑफिसर को पत्र लिख कर जांच रिपोर्ट देने को कहा है. पलामू टाइगर रिजर्व 1024 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, पूरा इलाका अतिनक्सल प्रभावित है. यह इलाका माओवादियों के सुरक्षित मांद बूढ़ापहाड़ से सटा हुआ है. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में सीआरपीएफ के 09 कैंप हैं, जिससे नक्सल विरोधी अभियान का संचालन होता है.

CRPF camp investigation in Palamu Tiger Reserve
पीटीआर के निदेशक का पत्र
चार बिंदुओं पर होगी जांचपलामू टाइगर रिजर्व सीआरपीएफ कैंप को लेकर चार बिंदुओं पर जांच करेगी. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में सीआरपीएफ कैंप में भोजन बनाने के लिए किस तरह के इंधन का इस्तेमाल किया जा रहा है, क्या पीटीआर के इलाके में वन्य लकड़ियों को काटा जा रहा है, सीआरपीएफ कैंप के माध्यम से वन्य जीवों का शिकार या उसकी तस्करी तो नहीं की जा रही है, सीआरपीएफ कैंप वन भूमि का अतिक्रमण तो नहीं किया है, सीआरपीएफ कैंप के पलामू टाइगर रिजर्व के संरचनाओं पर अवैध कब्जा के बिंदु पर भी जांच की जानी है. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में लकड़ियों की तस्करी में कई बिंदुओं पर पहले भी जांच हुई है. जिसमें नेतरहाट और भंडरिया के इलाके में पुलिस की अहम भूमिका सामने आई थी.

ये भी पढ़े-किसानों के लिए राम मंदिर की तरह है कृषि कानून: सांसद संजय सेठ

कहां-कहां है सीआरपीएफ कैंप
पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में 6 से अधिक सीआरपीएफ का कैंप हैं. जिससे पूरे इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जाता है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में कई बार मुठभेड़ भी हुई है और कई विस्फोट भी हुए हैं. माओवादियों के लगाए लैंडमाइंस में वन्यजीव भी चपेट में आए है. लैंडमाइंस विस्फोट में कई हाथियों की भी मौत पहले हो चुकी है. पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में मंडल, केड, मुर्गीडीह, मोरवाई, लाभर, मारोमार, करमडीह, बारेसाढ में सीआरपीएफ कैंप है.

पलामू: एशिया प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में सीआरपीएफ कैंप से वन संपदा और वन्य जीवों का हो रहे नुकसान की जांच होगी. इस संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर ने सभी उपनिदेशक और रेंज ऑफिसर को पत्र लिख कर जांच रिपोर्ट देने को कहा है. पलामू टाइगर रिजर्व 1024 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, पूरा इलाका अतिनक्सल प्रभावित है. यह इलाका माओवादियों के सुरक्षित मांद बूढ़ापहाड़ से सटा हुआ है. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में सीआरपीएफ के 09 कैंप हैं, जिससे नक्सल विरोधी अभियान का संचालन होता है.

CRPF camp investigation in Palamu Tiger Reserve
पीटीआर के निदेशक का पत्र
चार बिंदुओं पर होगी जांचपलामू टाइगर रिजर्व सीआरपीएफ कैंप को लेकर चार बिंदुओं पर जांच करेगी. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में सीआरपीएफ कैंप में भोजन बनाने के लिए किस तरह के इंधन का इस्तेमाल किया जा रहा है, क्या पीटीआर के इलाके में वन्य लकड़ियों को काटा जा रहा है, सीआरपीएफ कैंप के माध्यम से वन्य जीवों का शिकार या उसकी तस्करी तो नहीं की जा रही है, सीआरपीएफ कैंप वन भूमि का अतिक्रमण तो नहीं किया है, सीआरपीएफ कैंप के पलामू टाइगर रिजर्व के संरचनाओं पर अवैध कब्जा के बिंदु पर भी जांच की जानी है. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में लकड़ियों की तस्करी में कई बिंदुओं पर पहले भी जांच हुई है. जिसमें नेतरहाट और भंडरिया के इलाके में पुलिस की अहम भूमिका सामने आई थी.

ये भी पढ़े-किसानों के लिए राम मंदिर की तरह है कृषि कानून: सांसद संजय सेठ

कहां-कहां है सीआरपीएफ कैंप
पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में 6 से अधिक सीआरपीएफ का कैंप हैं. जिससे पूरे इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जाता है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में कई बार मुठभेड़ भी हुई है और कई विस्फोट भी हुए हैं. माओवादियों के लगाए लैंडमाइंस में वन्यजीव भी चपेट में आए है. लैंडमाइंस विस्फोट में कई हाथियों की भी मौत पहले हो चुकी है. पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में मंडल, केड, मुर्गीडीह, मोरवाई, लाभर, मारोमार, करमडीह, बारेसाढ में सीआरपीएफ कैंप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.