देवघर: मधुपुर नगर परिषद सभागार में पिछले सप्ताह नगर परिषद के अध्यक्ष लतिका मुर्मू की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई थी. इस बोर्ड की बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव नगर परिषद की तरफ से आवंटित स्टॉल में चल रहे शराब दुकान को हटाने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके 7 दिन बाद भी अभी तक आवंटित स्टॉल में शराब बेचने वालों पर किसी तरह का कोई असर नहीं देखा जा रहा है. बिना किसी परवाह के शराब दुकानों का संचालन नगर परिषद की तरफ से आवंटित स्टॉल में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-देवघरः सरकारी विभाग और नगर निगम का करोड़ों का बिजली बिल बकाया, बिजली विभाग मौन
शराब की दुकानों का संचालन जारी
इसके तहत नगर परिषद के उपाध्यक्ष जिया उल हक ने कहा कि कहीं न कहीं इन दुकानदारों को किसी का संरक्षण मिल रहा है, जिसकी वजह से यह लोग अभी तक बेखौफ होकर शराब दुकान का संचालन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों बोर्ड में शराब दुकान पर कराने का प्रस्ताव पारित हो गया है कि सभी अवैध शराब दुकानों को खाली कराया जाए. इस निर्णय पर अगर किसी तरह का आनाकानी हुआ तो नगर परिषद में ताला बंद किया जाएगा, लेकिन उन शराब दुकान पर कार्रवाई कब होती है यह निर्णय नगर परिषद को लेना है.