ETV Bharat / briefs

घूसखोर दरोगा को ACB ने किया गिरफ्तार, महिला से ले रहा था 2 हजार रुपए रिश्वत - झारखंड पुलिस

पलामू के पड़वा थाना में तैनात दारोगा प्रवीण कुमार झा को एसीबी की टीम ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. प्रवीण झा पर एक आर्म्स एक्ट के आरोपी की पत्नी से घूस लेने का आरोप है.

घूस लेते दरोगा गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 9:05 PM IST

पलामू: जिले के पड़वा थाना में तैनात दारोगा प्रवीण कुमार झा को एसीबी की टीम ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. प्रवीण कुमार झा धनबाद के हीरापुर के रहने वाले हैं और कुछ महीनों से पड़वा थाना में तैनात थे. सब इंस्पेक्टर प्रवीण झा पर एक आर्म्स एक्ट के आरोपी की पत्नी से घूस लेने का आरोप है.


पड़वा थाना में कुछ दिनों पहले एक आर्म्स एक्ट के मामले में राजू राम नाम का युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राजू राम ने अपने फर्द बयान में मनोज राम नाम के युवक का नाम पकड़ा था. मनोज राम नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा का रहने वाला है. आर्म्स एक्ट के इस मुकदमे की जांच की जिम्मेवारी प्रवीण कुमार झा पर थी.


सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार झा ने कुछ दिनों पहले मनोज राम के पत्नी ललिता देवी को फोन कर मुकदमे की जानकारी दी और थाना में बुलाया. इसी क्रम में ललिता देवी से मनोज का नाम हटाने के लिए 10,000 रुपए की मांग की गई थी. दस हजार देने में सक्षम नहीं होने पर 2 हजार रुपए की मांग की गई. ललिता देवी ने इस मामले की शिकायत एसीबी से की. मंगलवार को ACB टीम ने पड़वा थाना में छापेमारी कर प्रवीण कुमार झा को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

पलामू: जिले के पड़वा थाना में तैनात दारोगा प्रवीण कुमार झा को एसीबी की टीम ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. प्रवीण कुमार झा धनबाद के हीरापुर के रहने वाले हैं और कुछ महीनों से पड़वा थाना में तैनात थे. सब इंस्पेक्टर प्रवीण झा पर एक आर्म्स एक्ट के आरोपी की पत्नी से घूस लेने का आरोप है.


पड़वा थाना में कुछ दिनों पहले एक आर्म्स एक्ट के मामले में राजू राम नाम का युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राजू राम ने अपने फर्द बयान में मनोज राम नाम के युवक का नाम पकड़ा था. मनोज राम नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा का रहने वाला है. आर्म्स एक्ट के इस मुकदमे की जांच की जिम्मेवारी प्रवीण कुमार झा पर थी.


सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार झा ने कुछ दिनों पहले मनोज राम के पत्नी ललिता देवी को फोन कर मुकदमे की जानकारी दी और थाना में बुलाया. इसी क्रम में ललिता देवी से मनोज का नाम हटाने के लिए 10,000 रुपए की मांग की गई थी. दस हजार देने में सक्षम नहीं होने पर 2 हजार रुपए की मांग की गई. ललिता देवी ने इस मामले की शिकायत एसीबी से की. मंगलवार को ACB टीम ने पड़वा थाना में छापेमारी कर प्रवीण कुमार झा को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

Intro:घुसखोर दरोगा को ACB ने किया गिरफ्तार, दो हजार रुपये महिला ले रहा था घुस

नीरज कुमार । पलामू

पलामू के पड़वा थाना में तैनात दारोगा प्रवीण कुमार झा को ACB की टीम ने घुस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रवीण कुमार झा धनबाद के हीरापुर के रहने वाले है और कुछ महीनों से पड़वा थाना में तैनात थे। सब इंस्पेक्टर प्रवीण झा पर एक आर्म्स एक्ट के आरोपी में पत्नी से घुस लेने का आरोप है। पड़वा थाना में कुछ दिनों पहले एक आर्म्स एक्ट के मामले में राजू राम नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राजू राम ने अपने फर्द बयान में मनोज राम नामक युवक का नाम पकड़ा था। मनोज राम नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा का रहने वाला है। आर्म्स एक्ट के इस मुकदमे की जांच की जिम्मेवारी प्रवीण कुमार झा पर थी।


Body:सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार झा ने कुछ दिनों पहले मनोज राम के पत्नी ललिता देवी को फोन कर मुकदमे की जानकारी दी और थाना पर बुलाया। इसी क्रम में ललिता देवी ने मनोज का नाम हटाने के लिए 10000 रुपये की मांग की गई थी। 10000 नही देने में सक्षम होने पर दो हजार रुपये मांग किया गया। ललिता देवी मामले की शिकायत ACB में किया था। मंगलवार को ACB टीम ने पड़वा थाना में छापेमारी कर प्रवीण कुमार झा को घुस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।


Conclusion:घुसखोर दरोगा को ACB ने किया गिरफ्तार, दो हजार रुपये महिला ले रहा था घुस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.