धनबादः एसडीएम सुरेंद्र कुमार और एडीएम चंदन कुमार के नेतृत्व में तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक के पास छापेमारी की गई. इस दौरान भारी मात्रा में कोयले के साथ एक ट्रक जब्त किया गया है. चोरी का कोयला उक्त स्थल पर जमा कर ट्रक के जरिये तस्करी की जा रही थी. हालांकि अधिकारियों की टीम को देख मौके पर मौजूद लोग भागने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-शोपियां : तीन शिक्षकों पर पीएसए, आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए छात्र
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्थल पर चोरी का कोयला जमा कर ट्रक के जरिए तस्करी करने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना की पुष्टि किए जाने के बाद यहां छापेमारी की गई. बड़े पैमाने पर यहां से कोयले की तस्करी की जा रही थी. ट्रक और जब्त कोयले को पुलिस को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई पुलिस की ओर से की जा रही है. वहीं, बाघमारा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बताया कि खनन विभाग अधिकारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.