चाईबासा: कोरोना संक्रमित की संख्या में लगातार इजाफा होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था, लेकिन अब जैसे-जैसे संक्रमित स्वस्थ हो रहे प्रशासन राहत की सांस ले रहा है. इसी क्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने जानकारी दी कि जिले में कोरोना से पूर्ण रूप से स्वस्थ होने वाले 11 संक्रमितों को कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक सुखराम उरांव के उपस्थिति में डिस्चार्ज कर दिया गया.
11 कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
जिले के सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल, रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सी के मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस सोरेन, जिले के चिकित्सक डॉ संजय कुजूर की उपस्थिति में 11 कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के उपरांत स्वस्थ प्रमाण पत्र देकर उन्हें उनके घर भेज दिया गया. वहीं, स्वस्थ होकर अपने घर जाने वाले सभी व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आहार योजना के तहत आवश्यक खाद्यान्न पैकेट और विधायक सुखराम उरांव द्वारा फल एवं ड्राई फ्रूट्स दिया गया. साथ ही सिविल सर्जन ने सभी को होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: एक साथ मिले 6 कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 72
कोरोना के 11 एक्टिव मामले
जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि, जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले व्यक्तियों का रिकवरी रेट 80 प्रतिशत है और अभी तक कुल 57 संक्रमितों में से पूर्व के 35 सहित 46 संक्रमित पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. शेष 11 संक्रमितों का इलाज चल रहा हैं. उपायुक्त ने बताया कि 11 संक्रमितों में से एक महिला संक्रमित का इलाज राऊरकेला डीसीएच में और 10 संक्रमितों का इलाज कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर में जारी है. किसी भी संक्रमित में वायरस संक्रमण का कोई भी लक्षण मौजूद नहीं है.