धनबाद: बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 के एना कोलियरी में आरके ट्रांसपोर्टिंग आउटसोर्सिंग के पास गुरुवार को टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक बोलेरो वोल्वो (होलपैक) में जा घुसी. इस हादसे में बोलेरो में सवार एक वोल्वो ऑपरेटर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिजनों ने बताया कि वोल्वो ऑपरेटर ननकी पासवान और चार मजदूर बोलेरो में बैठकर आउटसोर्सिंग कैंप जा रहे थे. इस दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर एक पत्थर से टकरा गई, जिसके कारण बोलेरो का टायर फट गया. इसके बाद बोलेरो पास ही खड़ी वोल्वो में जा घुसी. इस हादसे में ननकी पासवान की मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार मजदूर विक्की रवानी, अजय पासवान, सिकन्दर दास और बिजय पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. यहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है.
आश्रित के लिए मुआवजे की मांग
कर्मचारियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक पर कंपनी में सुरक्षा के मानकों का ख्याल नहीं रखने का आरोप लगाया है. इधर कर्मचारियों ने बताया कि वोल्वो ऑपरेटर ननकी पासवान भूली का रहनेवाला था. शव को पीएमसीएच लाया गया है. इधर परिजनों ने आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि मुआवजे पर सहमति बनने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. चेताया कि मुआवजे पर सहमति नहीं बनने पर परियोजना में शव रखकर प्रदर्शन करेंगे. परिजनों को शव की जानकारी आउटसोर्सिंग प्रबंधक द्वारा नहीं दिए जाने से भी परिजन आक्रोशित थे.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ड्रग्स के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
बोलेरो का मेंटेनेंस न होने का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि बोलेरो का मेंटनेंस नहीं किया जाता था, जिस कारण बोलेरो अनियंत्रित हुई और हादसा हुआ. उनका आरोप था कि आउटसोर्सिंग में कार्य करने वाले मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जाता है. सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जाता. मनमाने तरीके से आउटसोर्सिंग प्रबंधन की ओर से मजदूरों से कार्य कराया जाता है. इस पूरे मामले पर कोलियरी श्रमिक संघ एरिया 6 के अध्यक्ष एव केंद्रीय सचिव उमेश कुमार राम ने आउटसोर्सिंग प्रबंधक पर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है.