ETV Bharat / bharat

कोरोना तीसरी लहर की कहासुनी के बीच खुल रहे हैं स्कूल, पैरेंट्स पढ़ लें सारे फैक्ट्स - जुलाई में खुले स्कूल

पिछले साल 2020 से भारत में कोरोना की लहर चली . इसके बाद से देश के ज़्यादातर राज्यों में प्राइमरी स्कूल बंद हैं. बीच में 8वीं से 12वीं के तक स्कूल कुछ दिनों के लिए खुले. अब तीसरी लहर की आशंका के बीच एक बार फिर स्कूल खुलने जा रहे हैं. क्या स्कूल खोलना जरूरी है. क्या बच्चों को हम स्कूल भेज सकते हैं...इन सभी सवालों के जवाब के लिए पढ़ें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 5:20 PM IST

एक ओर कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां चल रही हैं, वहीं कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. जबकि यह खुद हेल्थ एक्सपर्ट यह काफी दिनों से आगाह कर रहे हैं कि कोरोना ( COVID-19) की तीसरी लहर में बच्चे प्रभावित होंगे. इस तीसरी लहर की शुरूआत भी अगस्त से होने की आशंका जताई जा रही है. तीसरी लहर की टाइमिंग को लेकर अभी सही स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. कई राज्यों ने 23 या 26 जुलाई से स्कूल खोलने का ऐलान किया है.

पैरेंट्स जान लें कि किन राज्यों में स्कूल खुलने वाले हैं

  • दिल्ली सरकार ने फिलहाल स्कूल खोलने से इनकार कर दिया है.
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 अगस्त से क्लास 10 से 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. फिलहाल क्लास में 50 फीसदी बच्चों को शामिल किया जाएगा.
    Etv Bharat
    26 जुलाई से खुल रहे हैं कई राज्यों में स्कूल.
  • 26 जुलाई से पंजाब में कक्षा 10 वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल खुलने वाले हैं. अभी केवल सीनियर क्लास के लिए स्‍कूल खोले गए हैं जबकि अन्‍य क्‍लासेज़ के लिए 2 अगस्‍त से स्‍कूल खोले जा सकते हैं.
  • ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस के कारण महीनों से बंद स्कूलों को 26 जुलाई से दोबारा खोलने का निर्णय लिया है.
  • झारखंड, असम, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, तेलंगाना में स्कूल पूरी तरह से बंद हैं.
  • हरियाणा में 9वीं से 12वीं के स्कूल 16 जुलाई से खुल चुके हैं और 6 से 8वीं तक के स्कूल 23 जुलाई से खुलेंगे.
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्कूल सिर्फ शिक्षकों के लिए खुले हैं. इसके अलावा स्कूल से जुड़े अन्य कर्मचारियों को भी बुलाया जा रहा है.
  • 26 जुलाई से ही मध्यप्रदेश में स्कूल खुल जाएंगे. वहां सिर्फ 11वीं और 12वीं की क्लासेज शुरू होंगी. 5 अगस्त से क्लास 9 और 10 की पढ़ाई शुरू होगी. मुख्यमंत्री ने पहले 50 पर्सेंट अटेंडेंस के साथ स्कूल खोलने की हिदायत दी है.
  • बिहार में 7 जुलाई से 11वीं और 12वीं की कक्षाएं, 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ शुरू हैं. 6 अगस्त के बाद अन्य क्लासेज के लिए विचार किया जाएगा.
  • गुजरात में भी 11वीं 12वीं के स्कूल खुल चुके हैं.यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है
  • पुडुचेरी में 16 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोला जाना था. मगर 20 बच्चों के संक्रमित होने के बाद प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला टाल दिया
    Etv Bharat
    एक्सपर्ट कर रहे हैं स्कूल खोलने की वकालत

अब विमर्श का विषय यह है कि क्या तीसरी लहर की आशंका के बीच स्कूल खोलना सही है. आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव मंगलवार को कहा कि शुरुआत में प्राइमरी स्कूल ले जा सकते हैं क्योंकि छोटे बच्चों में वयस्कों की तुलना में संक्रमण होने का खतरा कम है. न्यूज चैनल आजतक को पब्ल‍िक हेल्थ पॉलिसी एक्सपर्ट डॉ. चंद्रकांत लहारिया ने स्कूलों को खोलने की वकालत की . इसके अलावा एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का भी मानना है कि स्कूल खोले जाने चाहिए.

एक्सपर्ट के तर्क, स्कूल खोलना क्यों जरूरी है

  1. स्कूल नहीं खुलने से बच्चों की सीखने की प्रक्रिया दोगुनी स्पीड से धीमी हो गई है. यानी करीब डेढ़ साल से बच्चों को वह प्रॉपर ज्ञान नहीं मिला, जो उनके पर्सनैलिटी के विकास के लिए जरूरी है.
  2. दुनिया के 170 देशों के स्कूल आंश‍िक या पूर्ण रूप से खुले हैं, सिर्फ भारत में कोविड की तीसरी लहर के खतरों को देखते हुए स्कूल बंद हैं. जहां स्कूल खुले हैं, वहां बच्चों में कोविड संक्रमण की दर नहीं है या बहुत कम है.
  3. डॉ. रणदीप गुलेरिया मानते हैं कि भारतीय बच्चों की इम्यूनिटी अच्छी है. दो से 11 साल तक के बच्चों को खतरा बहुत कम है. अब तक भर्ती किए गए मामलों में, 0-18 वर्ष के बच्चों का अनुपात पहली और दूसरी लहर में 2-5% के बीच था.
  4. आईसीएमआर के अनुसार, भारत में 60 पर्सेंट से ज्यादा लोगों को कोविड 19 संक्रमण हो चुका है. इसमें 50 से 55 प्रतिशत बच्चे भी शामिल हैं. बच्चों में मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत ही रही. यह चिंता का विषय नहीं है.
  5. हाल में किए सीरो सर्वे के अनुसार 6 से 9 वर्ष के 57 पर्सेंट और 10 से 17 वर्ष के 62 पर्सेंट बच्चों में एंटीबॉडी मिली है. यानी अब बच्चों में गंभीर संक्रमण का खतरा कम है.
  6. कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों को सुपर स्प्रेडर और साइलेंट स्प्रेडर कहा गया था. बताया गया था कि बच्चे एसिम्टेमैटिक कैरियर ( asymptomatic carrier) हैं. उनके संपर्क में आने के कारण कोरोना बेकाबू हो गया. मगर अब तक स्टडी में बच्चे कोरोना फैलाने के जिम्मेदार नहीं निकले.
Etv Bharat
2017 के आंकड़ों के अनुसार, सरकारी स्कूलों में 11 करोड़ और निजी स्कूलों में 8 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं. कोरोना काल में इन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है

लगातार पिछड़ते जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे

बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था एकलव्य के मनोज निगम स्कूल खोलने के लिए एक सामाजिक परिदृश्य भी सामने रखते हैं. वह फिलहाल मध्यप्रदेश के ट्राइबल इलाकों में काम करते हैं. मनोज का कहना है कि कोरोना को पहले और दूसरी लहर में सबसे अधिक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की स्थिति खराब हुई है. कोरोना की पहली लहर में मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पढ़ने वाले 95 लाख बच्चों में से सिर्फ 16 लाख बच्चे ही ऑनलाइन क्लास का लाभ ले पाए. दूसरी लहर में यह संख्या काफी कम हो गई, क्योंकि सभी बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं था. ऐसे हालात में अगर स्कूल नहीं खुले तो इस कैटिगरी के बच्चे पिछड़ते चले जाएंगे. इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएं.

Etv Bharat
बच्चों का ख्याल रखें

भारत में वैक्सिनेशन की स्थिति

पिछले दिनों नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पाल ने स्पष्ट किया था केंद्र सरकार स्कूलों को खोलने के बारे में तभी विचार करेगा, जब अधिकतर शिक्षकों को टीका लगाया जाए. भारत में फिलहाल कुल आबादी के 10% लोगों का वैक्सिनेशन हुआ है. 22 जुलाई तक वैक्सीन की 41 करोड़ 78 लाख 51 हजार 151 डोज भारत में दी जा चुकी है. चिंता की बात यह है कि जुलाई में भी रोजाना कोरोना के 40 हजार केस सामने आए हैं. बच्चों के लिए टीका अभी लॉन्च नहीं हुआ है. डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि सितंबर-अक्टूबर तक बच्चों को टीका लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: School Unlock: अभिभावकों ने जताई चिंता, कोरोना की तीसरी लहर का सता रहा डर

एक ओर कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां चल रही हैं, वहीं कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. जबकि यह खुद हेल्थ एक्सपर्ट यह काफी दिनों से आगाह कर रहे हैं कि कोरोना ( COVID-19) की तीसरी लहर में बच्चे प्रभावित होंगे. इस तीसरी लहर की शुरूआत भी अगस्त से होने की आशंका जताई जा रही है. तीसरी लहर की टाइमिंग को लेकर अभी सही स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. कई राज्यों ने 23 या 26 जुलाई से स्कूल खोलने का ऐलान किया है.

पैरेंट्स जान लें कि किन राज्यों में स्कूल खुलने वाले हैं

  • दिल्ली सरकार ने फिलहाल स्कूल खोलने से इनकार कर दिया है.
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 अगस्त से क्लास 10 से 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. फिलहाल क्लास में 50 फीसदी बच्चों को शामिल किया जाएगा.
    Etv Bharat
    26 जुलाई से खुल रहे हैं कई राज्यों में स्कूल.
  • 26 जुलाई से पंजाब में कक्षा 10 वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल खुलने वाले हैं. अभी केवल सीनियर क्लास के लिए स्‍कूल खोले गए हैं जबकि अन्‍य क्‍लासेज़ के लिए 2 अगस्‍त से स्‍कूल खोले जा सकते हैं.
  • ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस के कारण महीनों से बंद स्कूलों को 26 जुलाई से दोबारा खोलने का निर्णय लिया है.
  • झारखंड, असम, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, तेलंगाना में स्कूल पूरी तरह से बंद हैं.
  • हरियाणा में 9वीं से 12वीं के स्कूल 16 जुलाई से खुल चुके हैं और 6 से 8वीं तक के स्कूल 23 जुलाई से खुलेंगे.
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्कूल सिर्फ शिक्षकों के लिए खुले हैं. इसके अलावा स्कूल से जुड़े अन्य कर्मचारियों को भी बुलाया जा रहा है.
  • 26 जुलाई से ही मध्यप्रदेश में स्कूल खुल जाएंगे. वहां सिर्फ 11वीं और 12वीं की क्लासेज शुरू होंगी. 5 अगस्त से क्लास 9 और 10 की पढ़ाई शुरू होगी. मुख्यमंत्री ने पहले 50 पर्सेंट अटेंडेंस के साथ स्कूल खोलने की हिदायत दी है.
  • बिहार में 7 जुलाई से 11वीं और 12वीं की कक्षाएं, 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ शुरू हैं. 6 अगस्त के बाद अन्य क्लासेज के लिए विचार किया जाएगा.
  • गुजरात में भी 11वीं 12वीं के स्कूल खुल चुके हैं.यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है
  • पुडुचेरी में 16 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोला जाना था. मगर 20 बच्चों के संक्रमित होने के बाद प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला टाल दिया
    Etv Bharat
    एक्सपर्ट कर रहे हैं स्कूल खोलने की वकालत

अब विमर्श का विषय यह है कि क्या तीसरी लहर की आशंका के बीच स्कूल खोलना सही है. आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव मंगलवार को कहा कि शुरुआत में प्राइमरी स्कूल ले जा सकते हैं क्योंकि छोटे बच्चों में वयस्कों की तुलना में संक्रमण होने का खतरा कम है. न्यूज चैनल आजतक को पब्ल‍िक हेल्थ पॉलिसी एक्सपर्ट डॉ. चंद्रकांत लहारिया ने स्कूलों को खोलने की वकालत की . इसके अलावा एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का भी मानना है कि स्कूल खोले जाने चाहिए.

एक्सपर्ट के तर्क, स्कूल खोलना क्यों जरूरी है

  1. स्कूल नहीं खुलने से बच्चों की सीखने की प्रक्रिया दोगुनी स्पीड से धीमी हो गई है. यानी करीब डेढ़ साल से बच्चों को वह प्रॉपर ज्ञान नहीं मिला, जो उनके पर्सनैलिटी के विकास के लिए जरूरी है.
  2. दुनिया के 170 देशों के स्कूल आंश‍िक या पूर्ण रूप से खुले हैं, सिर्फ भारत में कोविड की तीसरी लहर के खतरों को देखते हुए स्कूल बंद हैं. जहां स्कूल खुले हैं, वहां बच्चों में कोविड संक्रमण की दर नहीं है या बहुत कम है.
  3. डॉ. रणदीप गुलेरिया मानते हैं कि भारतीय बच्चों की इम्यूनिटी अच्छी है. दो से 11 साल तक के बच्चों को खतरा बहुत कम है. अब तक भर्ती किए गए मामलों में, 0-18 वर्ष के बच्चों का अनुपात पहली और दूसरी लहर में 2-5% के बीच था.
  4. आईसीएमआर के अनुसार, भारत में 60 पर्सेंट से ज्यादा लोगों को कोविड 19 संक्रमण हो चुका है. इसमें 50 से 55 प्रतिशत बच्चे भी शामिल हैं. बच्चों में मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत ही रही. यह चिंता का विषय नहीं है.
  5. हाल में किए सीरो सर्वे के अनुसार 6 से 9 वर्ष के 57 पर्सेंट और 10 से 17 वर्ष के 62 पर्सेंट बच्चों में एंटीबॉडी मिली है. यानी अब बच्चों में गंभीर संक्रमण का खतरा कम है.
  6. कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों को सुपर स्प्रेडर और साइलेंट स्प्रेडर कहा गया था. बताया गया था कि बच्चे एसिम्टेमैटिक कैरियर ( asymptomatic carrier) हैं. उनके संपर्क में आने के कारण कोरोना बेकाबू हो गया. मगर अब तक स्टडी में बच्चे कोरोना फैलाने के जिम्मेदार नहीं निकले.
Etv Bharat
2017 के आंकड़ों के अनुसार, सरकारी स्कूलों में 11 करोड़ और निजी स्कूलों में 8 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं. कोरोना काल में इन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है

लगातार पिछड़ते जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे

बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था एकलव्य के मनोज निगम स्कूल खोलने के लिए एक सामाजिक परिदृश्य भी सामने रखते हैं. वह फिलहाल मध्यप्रदेश के ट्राइबल इलाकों में काम करते हैं. मनोज का कहना है कि कोरोना को पहले और दूसरी लहर में सबसे अधिक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की स्थिति खराब हुई है. कोरोना की पहली लहर में मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पढ़ने वाले 95 लाख बच्चों में से सिर्फ 16 लाख बच्चे ही ऑनलाइन क्लास का लाभ ले पाए. दूसरी लहर में यह संख्या काफी कम हो गई, क्योंकि सभी बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं था. ऐसे हालात में अगर स्कूल नहीं खुले तो इस कैटिगरी के बच्चे पिछड़ते चले जाएंगे. इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएं.

Etv Bharat
बच्चों का ख्याल रखें

भारत में वैक्सिनेशन की स्थिति

पिछले दिनों नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पाल ने स्पष्ट किया था केंद्र सरकार स्कूलों को खोलने के बारे में तभी विचार करेगा, जब अधिकतर शिक्षकों को टीका लगाया जाए. भारत में फिलहाल कुल आबादी के 10% लोगों का वैक्सिनेशन हुआ है. 22 जुलाई तक वैक्सीन की 41 करोड़ 78 लाख 51 हजार 151 डोज भारत में दी जा चुकी है. चिंता की बात यह है कि जुलाई में भी रोजाना कोरोना के 40 हजार केस सामने आए हैं. बच्चों के लिए टीका अभी लॉन्च नहीं हुआ है. डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि सितंबर-अक्टूबर तक बच्चों को टीका लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: School Unlock: अभिभावकों ने जताई चिंता, कोरोना की तीसरी लहर का सता रहा डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.