उन्नाव: जनपद के दही थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित डंपर ने झोपड़ी में सो रहे 2 बच्चों काे रौंद दिया. इससे उनकी मौत हाे गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दही थाना इंचार्ज के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 4:00 बजे एक डंपर लखनऊ से कानपुर की तरफ तेजी से जा रहा था. पॉलिटेक्निक के ठीक सामने डिवाइडर तोड़कर वह रॉन्ग साइड में घुस गया. इस दौरान डंपर ने सड़क के किनारे झोपड़पट्टी में सो रहे 2 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. थाना इंचार्ज ने कहा कि मृत बच्चों की पहचान सरताज (10 साल) पुत्र कमरुद्दीन और अयान (1 साल) पुत्र कल्लू के रूप में हुई है. बच्चों की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिक का कहना है कि अभी तक मामले में कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही कोई शिकायत आती है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर ने डिवाइडर तोड़कर झोपड़ी में सो रहे बच्चों को कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चों काे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया था. वहां उनकी मौत हाे गई. डंपर काे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Road Accident In Fatehpur: फतेहपुर में डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत