रोहतक/नई दिल्ली: हरियाणवी सिंगर संगीता उर्फ दिव्या की हत्या की गुत्थी (Haryanvi Singer Murder case) को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने रवि और मोहित को हरियाणा के महम से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने ही संगीता की हत्या की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया. दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद शव को दफना दिया था. संगीता का शव हरियाणा के महम से मिला है, जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट ने फिलहाल दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
वीडियो एलबम शूट के बहाने बुलाकर हत्या- दिल्ली पुलिस के मुताबिक संगीता और दोनों आरोपी दोस्त थे. संगीता कई कार्यक्रमों में गाना गाती थी, इन दोनों ने भी संगीता को एक वीडियो शूट के बहाने बुलाया था. जिसके बाद आरोपियों ने उसको मौत के घाट उतारा और उसके शव को हरियाणा के महम में दफना दिया. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है. दोनों आरोपी भी महम के ही रहने वाले हैं. संगीता के परिजनों के मुताबिक 11 मई को संगीता मोहित नाम के युवक के साथ गई थी. मोहित वीडियो शूट के बहाने संगीता को अपने साथ ले गया था.
11 मई से लापता थी संगीता- हरियाणवी सिंगर संगीता (Haryanvi singer Sangeeta) दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में रहती थी. 11 मई से लापता होने के बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी और 13 मई को पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि आरोपी के खिलाफ जफरपुर पुलिस स्टेशन में धारा 365 सी दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक संगीता को पहले नशीला पदार्थ दिया गया और फिर उसकी हत्या की गई.
परिजनों ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल- 11 मई को जब संगीता घर से गई थी तो उसने फोन करके कहा था कि वो घर लौटकर आएगी. जबकि देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने कॉल किया तो मोहित ने कहा कि एक घंटे में फ्री हो जाएंगे. इसके बाद मोहित और संगीता का फोन ऑफ हो गया. परिजनों के मुताबिक पुलिस में शिकायत के लिए पहुंचे तो 12 मई को पूरे दिन उन्हें थाने में बिठाए रखा और 13 मई को मामला दर्ज किया गया. घरवालों की तरफ से पुलिस को आरोपी मोहित का नाम, मोबाइल नंबर और आखिरी लोकेशन भी दी गई लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
परिजनों के मुताबिक इसके बाद वो खुद ही संगीता की तलाश में महम पहुंच गए जहां हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को बुलाने की बात कही लेकिन दिल्ली पुलिस का ढिलमुल रवैया बरकरार रहा. छानबीन के नाम पर भी पुलिस खानापूर्ति करती रही.
पुलिस एक्शन लेती तो जिंदा होती हमारी बेटी- परिजनों के मुताबिक इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. अगर पुलिस वक्त पर एक्शन ले लेती तो उनकी बेटी जिंदा होती. पुलिस ने 21 मई को दोनों आरोपियों को महम से गिरफ्तार किया, जिन्हें फिलहाल दो दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. परिजनों की मांग है कि आरोपियों के साथ-साथ पुलिसवालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
22 मई को मिला संगीता का शव- संगीता की हत्या का पता तब चला जब महम में एक युवती का शव बरामद हुआ. दरअसल विरेंद्र नाम के शख्स ने पुलिस को सूचना दी थी कि भैणी भैरो मोड़ फ्लाईओवर के पास बने एक नाले के पास एक लाश पड़ी हुई है. मामले की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस को महिला की लाश क्षत- विक्षत अवस्था में (Mutilated body of Haryanavi Singer) जमीन में दबी मिली. अर्धनग्न हालत में मिली लाश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाला गया. शव एक हफ्ते पुराना लग रहा था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. संगीता के परिजनों ने शव की शिनाख्त की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें : कार सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या, खेत में पड़ी मिली लाश