धनबाद (झारखंड) : बीसीसीएल के लोयाबाद एरिया-5 के वासदेवपुर कोलियरी के संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में मंगलवार को जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ. अचानक हुए इस ब्लास्ट के बाद तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया.
बता दें कि ब्लास्ट के बाद से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से लगातार लोगों से गैस रिसाव वाली जगह से दूर रहने की अपील की जा रही है. वहीं, प्रबंधन के अब तक नहीं पहुंचने से लोगों में बेहद नाराजगी है.
स्थानीय पार्षद ने दी जानकारी
स्थानीय पार्षद कृष्णा राउत प्रसाद ने बताया कि पहले भी यहां धीमी रफ्तार के साथ आग और गैस का रिसाव हुआ करता था, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के चलते आज यह घटना फिर से घटी है. समय रहते प्रबंधन अगर ध्यान देता, तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. उन्होंने कहा कि प्रबंधन इसकी सही रूप से भरपाई नहीं करेगा, तो आने वाले दिनों में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि करीब 25 हजार की आबादी वाले इलाके में ब्लास्ट हुआ है. ये आबादी कभी भी हादसे की जद में आ सकती है और जानमाल की क्षति हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन को सूचना दिए जाने के एक घंटे बाद भी कोई अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है.
पढ़ें- शासन के खिलाफ बोला तो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होगा : भाजपा विधायक
गैस रिसाव से लोगों में दहशत
केंदुआडीह थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने कहा कि अचानक आग की लपटें और गैस रिसाव से लोगों में दहशत है. लोगों से घटना स्थल से दूर रहने की अपील की जा रही है. बीसीसीएल प्रबंधन के वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है. प्रबंधन की ओर से राहत कार्य शुरू किया जाएगा.