पुडुचेरी : तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले से बहुत ही दुखद घटना सामने आई है. पुडुचेरी का रहने वाला कलैनेसन (32) और उनका बेटे(7) पटाखों की दो बोरियों के साथ घर लौट रहा था. तभी रास्ते में पटाखों में विस्फोट हो गया. पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वे बाइक से घर जा रहे थे.
पुलिस के अनुसार गुरुवार को अरियानकुप्पम कस्बे का रहने वाला कलैनेसन अपने बेटे के साथ पटाखों की दो बोरियों को लेकर पुडुचेरी लौट रहा था. वे दोनों बाइक से ही घर आ रहे थे. तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में स्थित कोट्टाकुप्पम के पास पहुंचने पर अचानक पटाखों में आग लग गई. जिसके बाद पटाखों में जबरदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना प्रबल था कि पिता-पुत्र के शरीर क्षत-विक्षत हो गये. सड़क पर जा रहे दो अन्य लोग भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. इस घटना में लॉरी और अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद सड़क पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया.
![खा विस्](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/tn-pud-cracjers-burst-tn10044_04112021174144_0411f_1636027904_145_0411newsroom_1636036813_557_0511newsroom_1636096854_897.jpg)
![bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/tn-pud-cracjers-burst-tn10044_04112021174144_0411f_1636027904_235_0411newsroom_1636036813_124_0511newsroom_1636096854_144.jpg)
![Etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/tn-pud-cracjers-burst-tn10044_04112021174144_0411f_1636027904_20_0511newsroom_1636096854_113.jpg)
ये भी पढ़े- यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस-कार में जोरदार टक्कर, 5 की मौत 1 घायल
दो घंटे से अधिक तक सड़क जाम रहा. घायलों को इलाज के लिए जिपमेर(JIPMER) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विल्लुपुरम जिला और पुडुचेरी के पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. साथ ही कलैनेसन द्वारा लाए गए पटाखों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.